ग्वालियर। पुलिस ने जेल से पैरोल जंप कर फरार चल रहे कैदी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं पकड़ा गया कैदी एक शार्प शूटर गैंग का सदस्य है. आरोपी पर जेल में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट सहित करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए कैदी को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पैरोल पर जेल से बाहर गया एक और कैदी फरार
- बंटी के घर से किया गिरफ्तार
दरअसल ग्वालियर के हजीरा थाना पुलिस को सुचना मिली थी कि पैरोल जंप कर फरार चल रहा आरोपी बंटी उर्फ रवि भदौरिया कांच मील स्थित अपने घर पर आया हुआ है. पुलिस ने सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बंटी कांच मील स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी बंदी बंटी उर्फ रवि भदौरिया राहुल राजावत गैंग का शातिर शार्प शूटर है. यह आरोपी बंदी तीन साल पहले पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित चौहान क्रेन के पास हुए सनसनीखेज बदमाश अभिषेक तोमर हत्याकांड में शामिल था. वहीं बंटी राहुल राजावत गैंग का सक्रिय सदस्य है.