ग्वालियर। जिले के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भोडेरी में डिजीट्रेक मशीन को लूटकर भागे लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है. लुटेरों के पास से लूटी गई 15 लाख की कीमत की मशीन और हथियार भी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भोडेरी में 20 अप्रैल 2019 को फाइबर केबल अंडर ग्राउंड डालने का काम एक निजी कंपनी के द्वारा किया जा रहा था. उसी दिन करीब रात 2 बजे दो मोटरसाइकिल पर अज्ञात लुटेरों ने हथियार की नोंक पर सुपरवाइजर, ऑपरेटर हर्ष चौहान से फाइबर केबल डालने वाली डिजीट्रेक मशीन जिसकी कीमत 15 लाख रुपए थी, उसे लूटकर बदमाश फरार हो गए थे. जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने पहुंचकर की और पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.
लूट की मशीन बरामद
मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस ने शैलू तोमर को पकड़ लिया, जब उससे पूछताछ की गई तो लूटी गई मशीन उसके घर से बरामद की गई. वहीं पुलिस ने वारदात में शामिल विवेक सेंगर को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा जब्त किया है. घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो अन्य आरोपी मनोज राजावत को थाना गोला मंदिर क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में गिरफ्तार कर लिया है और नागेंद्र जिला मुरैना के थाना दिमनी में हुई छेड़खानी और फायरिंग के अपराध में जेल मुरैना में सजा काट रहा है, वहीं पुलिस फरार आरोपी शिवम राजावत की तलाश में जुट गई है.