ग्वालियर। ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय सांसी गैंग को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. गैंग के चार सदस्यों के पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग 10 लाख का सामान जब्त किया है. कि गैंग ने देशभर की ट्रेनों में चोरी की 100 से ज्यादा वारदातें करना कबूला है.
ग्वालियर में रेलवे स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध लोगों ने गैंग से पूछताछ की. इस दौरान 2 लोग मौके से फरार हो गए. जबकि 4 लोगों को जीआरपी पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपने नाम सुरेंद्र सिंह, अतर सिंह, रविंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह बताए है. यह सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं.
चोरों ने पूछताछ में बताया कि वो दिल्ली से ट्रेनों में चढ़ते थे. यात्रियों से दोस्ती कर उनके बैग से सोना, चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर फरार हो जाते थे. वारदातों को अंजाम देने के बाद ये लोग देश के अलग-अलग शहरों से एसी कोच में रिजर्वेशन करवा कर चोरी के माल सहित दिल्ली लौटते थे.
बता दें कि करीब 6 से 7 सदस्यों की यह गैंग है. इनमें महिला सदस्य भी शामिल हैं. गैंग ने साल 2020 में देश भर की ट्रेनों में 70 से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस गैंग से लगातार पूछताछ कर रही है.