ग्वालियर। मुरैना में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत के बाद एक बार फिर पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के अड्डों को खोजना शुरू कर दिया है. मंगलवार को जिले के पनिहार और नयागांव क्षेत्र में दो अड्डों पर कार्रवाई की गई और वहां से अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है. लेकिन इस सिलसिले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
सबसे पहले पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची, यहां उन्होंने विभिन्न ट्रांसपोर्ट और फ्रेट कैरियर पर तलाशी ली. सूचना थी कि ट्रांसपोर्ट के जरिए भी ओपी यानी ओवरप्रूफ यहां लाई जाती है. लेकिन ट्रांसपोर्ट पर ओवरप्रूफ नहीं मिली. इसके बाद पुलिस टीम नया गांव पहुंची जहां पर नाले के किनारे कच्ची शराब तैयार की जा रही थी, यहां गुड़ लाहन और बनी हुई शराब जब्त की गई है.
आबकारी विभाग के मुताबिक मौके से दो अड्डों पर छह लाख का माल मशरुका बरामद किया गया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक कंजर समुदाय के लोग गांव से बाहर एकांत में कच्ची शराब तैयार करते हैं और पुलिस की गाड़ियों को देखते ही भाग निकलते हैं. उनकी खोजबीन की जा रही है,लेकिन नामजद किसी को नहीं किया जा सका है.