ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने एक महिला अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की गुहार लेकर पहुंची. महिला ने मंत्री से पुलिस की शिकायत की और अपनी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई. मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने महिला को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
किला गेट इलाके में रहने वाली महिला की 15 साल की बेटी पिछले दिनों लापता हो गई थी. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर रवाना कर दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.
महिला ग्वालियर थाने से निकली तो उसे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मंत्री प्रदुमन सिंह दिख गए. यह देख महिला उनके पास पहुंची और अपनी बेटी को ढूंढने की गुहार करने लगी. मंत्री प्रदुमन सिंह ने पुलिस अफसरों को फोन लगाकर इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.