ETV Bharat / state

सड़क हादसे में फाइटर प्लेन उड़ाने वाले पायलट की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 5:21 PM IST

ग्वालियर में शुक्रवार और शनिवार की देर रात सड़क हादसे में लड़ाकू विमान मिराज के पायलट की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पायलट अनुज यादव उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाला है. अनुज यादव देर रात किसी काम के सिलसिले में ग्वालियर शहर की ओर आ रहा था.

Miraj pilot dies in road accident
सड़क हादसे में मिराज के पायलट की मौत

ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र (Gola Ka Mandir Police Station Area) के भिंड रोड पर आधी रात को हुए एक सड़क हादसे में लड़ाकू विमान मिराज (Fighter Aircraft Miraj) के पायलट की मौत हो गई. मृतक पायलट अनुज यादव 27 साल के थे. बताया जा रहा है कि वह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाला है. अनुज यादव देर रात किसी काम के सिलसिले में शहर की ओर आ रहे थे. तभी उनकी कार के आगे चल रहा लोडिंग ट्रक अचानक रुक गया. ट्रक के अचानक ब्रेक लगने से पीछे से आ रहे पायलट यादव की कार इस लोडिंग ट्रक से जा भिडी. हादसे में पायलट यादव की मौत हो गई.

सड़क हादसे में मिराज के पायलट की मौत

काफी देर तक कार में फंसे रहे पायलट

बताया जा रहा है कि यह घटना तड़के सुबह 2 बजे हुई. दुर्घटना के वक्त सड़क पर आवाजाही कम थी. काफी देर तक पायलट अपनी गाड़ी में फंसे रहे. बाद में किसी तरह पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पायलट को निकाला. जैसे ही पायलट की शिनाख्त हुई वैसे ही पुलिस और एयरफोर्स में हड़कंप मच गया. उनके शव को पहले अस्पताल परीक्षण के लिए लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दमोहः गिट्टी से भरा ट्रॉला मकान पर पलटा, चार की मौत, सीएम ने जताया दुख

मौके से फरार हुआ ट्रक चालक

शनिवार सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. यहां मौजूद परिजन उनके शव के साथ ही बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए हैं. गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आयशर लोडिंग ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन मौके से फरार हो गया. पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है.

कल रात तीन बजे गोल का थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ. हादसे में मिराज के पायलट की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.

- विजय भदौरिया, डीएसपी, ग्वालियर

ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र (Gola Ka Mandir Police Station Area) के भिंड रोड पर आधी रात को हुए एक सड़क हादसे में लड़ाकू विमान मिराज (Fighter Aircraft Miraj) के पायलट की मौत हो गई. मृतक पायलट अनुज यादव 27 साल के थे. बताया जा रहा है कि वह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाला है. अनुज यादव देर रात किसी काम के सिलसिले में शहर की ओर आ रहे थे. तभी उनकी कार के आगे चल रहा लोडिंग ट्रक अचानक रुक गया. ट्रक के अचानक ब्रेक लगने से पीछे से आ रहे पायलट यादव की कार इस लोडिंग ट्रक से जा भिडी. हादसे में पायलट यादव की मौत हो गई.

सड़क हादसे में मिराज के पायलट की मौत

काफी देर तक कार में फंसे रहे पायलट

बताया जा रहा है कि यह घटना तड़के सुबह 2 बजे हुई. दुर्घटना के वक्त सड़क पर आवाजाही कम थी. काफी देर तक पायलट अपनी गाड़ी में फंसे रहे. बाद में किसी तरह पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पायलट को निकाला. जैसे ही पायलट की शिनाख्त हुई वैसे ही पुलिस और एयरफोर्स में हड़कंप मच गया. उनके शव को पहले अस्पताल परीक्षण के लिए लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दमोहः गिट्टी से भरा ट्रॉला मकान पर पलटा, चार की मौत, सीएम ने जताया दुख

मौके से फरार हुआ ट्रक चालक

शनिवार सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. यहां मौजूद परिजन उनके शव के साथ ही बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए हैं. गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आयशर लोडिंग ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन मौके से फरार हो गया. पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है.

कल रात तीन बजे गोल का थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ. हादसे में मिराज के पायलट की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.

- विजय भदौरिया, डीएसपी, ग्वालियर

Last Updated : Oct 9, 2021, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.