ग्वालियर। बिस्किट और पैसों का लालच देकर एक दरिंदे ने 12 साल के मासूम के साथ कुकर्म कर दिया. वारदात घाटीगांव थाना क्षेत्र के रेहट गांव की है. पीड़ित ने उसके चंगुल से छूटकर परिजन और पुलिस से शिकायत की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घाटीगांव थाना क्षेत्र में रहने वाला गज्जू तोमर गांव में रहने वाले 12 साल के बच्चे के पास आया और बिस्किट का पैकेट देकर उसे कहा कि गांव की पहाड़ी पर कुछ काम से चलना है. वह जाकर कुछ पैसे भी देगा. उसकी बातों में आकर उसके साथ नादान बच्चा चला गया. वहां जाकर गज्जू ने उसके साथ कुकृत्य कर दिया. उसके शिकंजे से भागने की कोशिश की तो उसे मारा-पीटा धमकी दी कि भागने की हरकत की तो उसे जान से मार डालेगा. बच्चा जब आरोपी के चंगुल से छूटा तो उसने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी.
माता-पिता उसे थाने लेकर पहुंचे और बच्चे के साथ हुई घटना पुलिस को सुनाई. पुलिस ने देर रात उसे इलाज के लिए जयरोग्य अस्पताल में भेजा और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.