ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के गृह जिले में लोग बिजली की समस्याओं को लेकर परेशान हैं, जिले के रहवासी अनाप-शनाप बिल आने की बात हो या बिजली के बिलों को लॉकडाउन के पीरियड में आधा करने की बात हो या फिर मेंटेनेंस के नाम पर पूरी रात बिजली गायब होने की बात हो, इन दिनों लोग हर तरह की बिजली संबंधी समस्या से परेशान हैं.
लोगों की परेशानी उस समय और बढ़ जाती है, जब ऊर्जा मंत्री इन समस्याओं पर कोई ठोस निर्णय अथवा निर्देश देने की बजाय पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराने लगते हैं. प्रद्युम्न सिंह तोमर कांग्रेस के उन आरोपों का खंडन करते हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है, जनरेटर और इनवर्टर बनाने वाली कंपनियों से सरकार की साठगाठ है और बिजली पर्याप्त होने के बावजूद लोगों को बिजली नहीं दी जा रही है और अघोषित कटाई की जा रही है.
वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोगों की समस्याओं का समाधान करें और बिल संबंधित समस्याओं का निराकरण करें. उन्होंने ये भी दावा किया है कि बिजली कंपनी के अफसरों का एक कैंप वह अपने ऑफिस में भी खोल रखे हैं. लोग वहां भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.