ग्वालियर। शहर के कोटे वाला मोहल्ला में रहने वाले 7 साल के मासूम की नाले में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही संभागायुक्त कार्यालय का घेराव करते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है.
दरअसल कोटेवाले मोहल्ले में रहने वाले दीपक श्रीवास्तव के 7 साल की बेटे की नाले में डूबने से मौत हो गई. वो 9 फरवरी को अपने दोस्तों के साथ नाले के किनारे क्रिकेट खेल रहा था, तभी नाले में बॉल चली गई. जब वो बॉल उठाने के लिए नाले में उतरा, तो नाले की गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से डूब गया. मासूम का शव 2 किलोमीटर दूर दलदल से बरामद किया गया.
बता दें कि रचित के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है, विधवा मां का वो इकलौता सहारा था, जो उससे छिन गया. स्थानीय लोग और परिवार ने नगर निगम कमिश्नर और संभागीय आयुक्त से मिलकर उचित मुआवजा और मां को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.