ग्वालियर। कोरोना महामारी के इस दौर में रेमडेसिविर की किल्लत ने भयावह रूप ले लिया है. ग्वालियर में हर दिन रेमडेसिविर की डिमांड बढ़ रही है. लेकिन सप्लाई नहीं हो पा रही है. हर दिन कई लोग अपने परिजनों के लिए रेमडेसिविर की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचते हैं. बुधवार को 50 से ज्यादा क्रिटिकल मरीज के परिजन रेमडेसिविर की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान इंजेक्शन नहीं मिलने से नाराज कई लोगों ने मौके पर हंगामा भी किया.
सिर्फ 20 फीसदी ही आपूर्ति
संक्रमण में सबसे प्रभावी माना जाने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन बाजार से गायब है. बताया जा रहा है कि इंजेक्शन की जितनी मांग है उस हिसाब से सिर्फ 20 फीसदी की ही आपूर्ति हो पा रही है. 80 फीसदी मरीजों के परिजन परेशान है. कलेक्टर कार्यालय में हर दिन सैकड़ों लोग इंजेक्शन की मांग लेकर आ रहे हैं. इस दौरान इंजेक्शन नहीं मिलने पर कई लोगों के आंसू तक झलक आते हैं. मरीज के परिजनों का कहना है कि उनके परिजन जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं और सरकार समय पर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है.
3-3 दिनों से नहीं मिल रहे इंजेक्शन
ग्वालियर के विभिन्न अस्पतालों में दो हजार से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, इनमें कई मरीजों की हालत तो बेहद गंभीर है. इन मरीजों के परिजन पिछले 3-3 दिनों से अपनी डिमांड कलेक्टर कार्यालय में लगा रहे हैं, लेकिन किसी को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. कई लोगों को डॉक्टर ने 3-3 इंजेक्शन लिखे हैं लेकिन उन्हें एक भी इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है.