ग्वालियर। शहर में बीते 4 दिनों में कोरोना वायरस के ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. ग्वालियर में अब तक कुल 34 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से 8 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं 27 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. जिसमें एक मरीज की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब पुलिस और प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है, जिसके तहत बाहर से आने वाले लोगों को शहर में आने से पहले ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य महकमे की एक बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है. क्योंकि ज्यादातर संक्रमण अहमदाबाद, दिल्ली और बाहर से आने वाले लोगों के जरिए ग्वालियर में फैल रहा है. जब इन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाता है तो मॉनिटरिंग सही से नहीं हो पाती. यही वजह है कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है.
ऐसे में अब बाहर से आने वाले लोगों को बाहरी नाकों पर ही रोक कर इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. वहीं इनकी सैंपलिंग भी कराई जाएगी. एडीजीपी राजा बाबू सिंह का कहना है कि ज्यादातर संक्रमण बाहर के लोगों के जरिए फैला है, यही वजह है कि अब नाकेबंदी कर कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने की कोशिश की जाएगी.