ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मुसीबतों से घिरी कांग्रेस में अब नई जंग छिड़ गई है और वह है युवा के हाथ में कमान दिए जाने की. सोशल मीडिया पर नारों का दौर भी चल पड़ा है. इंदौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के समर्थन में लगे नारों और पोस्टरों के सवाल पर जवाब देने से कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बचते नजर आए.
पीसी शर्मा ने सवाल के जवाब में कहा कि अभी पटवारी, कलेक्टर, तहसीलदार के बारे में कोई बात नहीं होगी. कांग्रेस पार्टी की पहली प्राथमिकता उपचुनाव को जीतना है, बाकी बातें बाद में होंगी.
हाल में ही इंदौर में हुई एक बैठक में नारे लगे थे कि ना राजा ना व्यापारी अबकी बार जीतू पटवारी. बैठक में लगे इन नारों पर मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि ना राजा ना व्यापारी ना जीतू पटवारी, अबकी बार जनता की बारी.
इसके अलावा युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के समर्थन में एक पोस्टर भी लगाया है, जिसमें लिखा है कि ना राजा ना व्यापारी अबकी बार जीतू पटवारी.