ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाल ही में मंडल अध्यक्षों की घोषणा के साथ ही चाल चरित्र और चेहरे वाली पार्टी में असंतोष के स्वर उठने शुरू हो गए हैं. चार मंडल अध्यक्षों में से दो मंडल अध्यक्षों उमेश भदौरिया और हरिओम को लेकर विशेष नाराजगी जताई गई है. भदौरिया रामकृष्ण मंडल के अध्यक्ष बनाए गए हैं और हरिओम झा को भगत सिंह मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. इनको लेकर बीजेपी में बगावत के स्वर मुखर होने लगे हैं. इसी को लेकर पार्टी के ही कुछ लोगों ने स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के घर का घेराव कर दिया और उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले नियुक्तियों में पार्टी के स्थानीय नेताओं की सहभागिता होती थी और उनसे सलाह मशवरा किया जाता था, लेकिन अब लग रहा है कि पदाधिकारी ऊपर से थोपे जा रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ी कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में आगे सब कुछ ठीक रहेगा इसमें संदेह है. भारतीय जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्यामानंद शुक्ला के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता नई सड़क स्थित सांसद शेजवलकर के घर पहुंचे और उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान सांसद शेजवलकर का कहा कि पार्टी जो भी निर्णय करती है. सभी तथ्यों का सोच विचार करके करती है फिर भी वे कार्यकर्ताओं की बात उचित मंच तक जरूर पहुचाएंगे. उधर कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वरिष्ठ पदाधिकारियों का अपमान करने वाले इन लोगों को हटाया जाना चाहिए और इनके नामों पर पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है. ऐसा नहीं करते हम पार्टी को कमजोर करेंगे.