ग्वालियर। जिले में कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार सुपर स्पेशलिटी अस्पलाल में भर्ती एक कोरोना मरीज के स्वस्थ होने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन उसके दूसरे दिन आई रिपोर्ट में उसक कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया, जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने मरीज के घर पहुंचकर उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया.
ये मरीज 10 दिन पहले चेन्नई से लौटकर आया था, जिसका कोरोना टेस्ट किया गया तो पॉजिटिव आया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 10 दिनों में ठीक होने के बाद उसे नई गाइडलाइन के आधार पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया था. अगले ही दिन मरीज की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद उसको दोबारा से भर्ती कराया गया है.
इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार अगर कोरोना मरीज अस्पताल में 10 दिन पूरे कर लेता है और उसमें 4 दिन तक कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देते हैं तो बिना टेस्ट किए उसको घर भेजा जा सकता है. इसी के चलते मरीज को घर भेज दिया गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.