ग्वालियर। जिले के एक सरकारी स्कूल की जगह पर डंप करके रखी गई अवैध रेत को कलेक्टर के आदेश पर जब्त किया गया. जब्त की गई अवैध रेत की कीमत तीन लाख बताई जा रही है. लेकिन रेत किसने डंप करके रखी थी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. जिसके बारे में जांच की जा रही है.
दरअसल कलेक्टर अनुराग चौधरी जिले में स्वच्छता अभियान का जायजा लेने निकले थे. इस दौरान बहोड़ापुर थाना इलाके के विनय नगर में उनकी नजर सरकारी स्कूल की जगह पर डंप करके रखी हुई अवैध रेत पर पड़ी. रेत को देखकर कलेक्टर ने जिला माइनिंग अधिकारी गोविंद शर्मा को रेत जब्त करने और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए. माइनिंग अधिकारी ने डंप करके रखी लगभग दस डंपर रेत को जब्त कर नगर निगम के वार्ड ऑफिस भिजवा दिया है.