ETV Bharat / state

बिसाहू लाल की टिप्पणी पर बोले पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, कहा- जब वायरल वीडियो की होगी पुष्टि, तभी होगी कार्रवाई की बात

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:38 PM IST

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई इन दिनों ग्वालियर में चुनावी प्रचार में जुटे हुए है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की जीत का दावा किया. वहीं बिसाहूलाल द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि जब वायरल वीडियो की पुष्टि हो जाएगी, उसके बाद कार्रवाई की बात होगी.

Ajay Vishnoi
पूर्व मंत्री अजय विश्नोई

ग्वालियर। विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई इन दिनों ग्वालियर में चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की जीत का दावा किया और बीजेपी सरकार की 6 महीने की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने बिसाहू लाल द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि जब वायरल वीडियो की पुष्टि हो जाएगी, उसके बाद कार्रवाई की बात होगी.

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि उन्हें पहले ये उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेस से आए कार्यकर्ता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में इतना बेहतर सामंजस्य बैठ जाएगा, लेकिन आज दोनों ही एक साथ मिलकर और मंडल स्तर पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- मंत्री बिसाहू लाल सिंह पर FIR दर्ज, कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी पर दिया था विवादित बयान

बीजेपी के भीतरघात की आशंका के सवाल पर उन्होंने कहा बीजेपी के कार्यकर्ताओंं का इस चुनाव में भीतरघात करने का मतलब हुआ अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना. बीजेपी कार्यकर्ता ये भली-भांति जानते है कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार का ना आना जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बेहतर होगा. वहीं बिसाहूलाल सिंह की टिप्पणी पर कहा कि पहले कांग्रेस प्रत्याशी ये स्पष्ट करें कि बिसाहू लाल ने जो बयान दिया है उसमें कितनी प्रमाणिकता है. साथ ही कहा कि अभी तक बात पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है कि बिसाहू लाल ने ऐसा कुछ कहा भी है या नहीं. ये वायरल वीडियो की पुष्टि हो जाएगी उसके बाद कार्रवाई की बात की जाएगी.

बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को अशोभनीय शब्दों से संबोधित किया था. कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर विरोध करते हुए बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी.

ग्वालियर। विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई इन दिनों ग्वालियर में चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की जीत का दावा किया और बीजेपी सरकार की 6 महीने की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने बिसाहू लाल द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि जब वायरल वीडियो की पुष्टि हो जाएगी, उसके बाद कार्रवाई की बात होगी.

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि उन्हें पहले ये उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेस से आए कार्यकर्ता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में इतना बेहतर सामंजस्य बैठ जाएगा, लेकिन आज दोनों ही एक साथ मिलकर और मंडल स्तर पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- मंत्री बिसाहू लाल सिंह पर FIR दर्ज, कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी पर दिया था विवादित बयान

बीजेपी के भीतरघात की आशंका के सवाल पर उन्होंने कहा बीजेपी के कार्यकर्ताओंं का इस चुनाव में भीतरघात करने का मतलब हुआ अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना. बीजेपी कार्यकर्ता ये भली-भांति जानते है कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार का ना आना जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बेहतर होगा. वहीं बिसाहूलाल सिंह की टिप्पणी पर कहा कि पहले कांग्रेस प्रत्याशी ये स्पष्ट करें कि बिसाहू लाल ने जो बयान दिया है उसमें कितनी प्रमाणिकता है. साथ ही कहा कि अभी तक बात पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है कि बिसाहू लाल ने ऐसा कुछ कहा भी है या नहीं. ये वायरल वीडियो की पुष्टि हो जाएगी उसके बाद कार्रवाई की बात की जाएगी.

बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को अशोभनीय शब्दों से संबोधित किया था. कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर विरोध करते हुए बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.