ग्वालियर। शहर में पिछले चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच छात्रों ने फूलबाग चौराहे पर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उनका कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो छात्र अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
ग्वालियर के रानी लक्ष्मी बाई समाधि के सामने नर्सिंग छात्र पिछले चार दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर बारिश में प्रदर्शन किया. बीच सत्र में 108 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता खत्म किए जाने के विरोध में छात्रों ने विरोध में छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन मान्यता देखने के बाद ही नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश लिया था. उस समय नर्सिंग काउंसिल ने किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं जताई थी. नर्सिंग छात्रों की सुध लेने न तो कोई जनप्रतिनिधि उनके बीच पहुंचा और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी.