ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और विधायक जयवर्धन सिंह के खिलाफ अरविंद भदौरिया द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद युवक कांग्रेस आक्रोशित है. सोमवार को एनएसयूआई ने फूल बाग चौराहे पर मंत्री भदौरिया का पुतला जलाया और उनसे माफी मांगने की मांग की.
कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन के खिलाफ 'दो कोड़ी के आदमी' कहकर विवादित टिप्पणी की थी. इसी को लेकर मामला चुनावी माहौल में तूल पकड़ रहा है. रविवार को ब्लॉक स्तर पर अरविंद भदोरिया का पुतला जलाया गया था. सोमवार को एनएसयूआई ने फूलबाग चौराहे पर मंत्री का पुतला दहन किया.
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी की और पुतले को जूते भी मारे. एनएसयूआई की मांग है कि यदि मंत्री ने अपना बयान का स्तर नहीं सुधारा और कांग्रेस नेताओं से माफी नहीं मांगी तो वह इस आंदोलन को प्रदेश व्यापी करेंगे. उन्हें मजबूर कर देंगे कि वे आगे से बड़े नेताओं के खिलाफ बोलने से पहले 10 बार सोचेंगे.