ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मुख्य डाकघर समेत कई पोस्ट ऑफिस में पिछले करीब आठ महीने से रियायती दर पर मिलने वाले एलईडी बल्ब ट्यूबलाइट और सीलिंग फैन नहीं है. बाजार की कीमत से बेहद कम दामों पर मिलने वाले इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड पोस्ट ऑफिस प्रबंधन द्वारा कई बार विभिन्न कंपनियों को भेजा गया है. लेकिन पहले कोरोना का हवाला देकर माल नहीं भेजा गया अब जल्द माल पहुंचाने का आश्वासन एक महीने से दिया जा रहा है.
बढ़ती डिमांड के बावजूद ये कैसी लापरवाही ? 8 महीने से डाकघरों में नहीं है LED बल्ब - 8 महीने से डाकघरों में नहीं है एलईडी बल्ब
ग्वालियर के मुख्य डाकघर समेत कई पोस्ट ऑफिस में पिछले करीब आठ महीने से रियायती दर पर मिलने वाले एलईडी बल्ब ट्यूबलाइट और सीलिंग फैन नहीं है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
![बढ़ती डिमांड के बावजूद ये कैसी लापरवाही ? 8 महीने से डाकघरों में नहीं है LED बल्ब no led](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8810263-thumbnail-3x2-ims.jpg?imwidth=3840)
एलईडी बल्ब
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मुख्य डाकघर समेत कई पोस्ट ऑफिस में पिछले करीब आठ महीने से रियायती दर पर मिलने वाले एलईडी बल्ब ट्यूबलाइट और सीलिंग फैन नहीं है. बाजार की कीमत से बेहद कम दामों पर मिलने वाले इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड पोस्ट ऑफिस प्रबंधन द्वारा कई बार विभिन्न कंपनियों को भेजा गया है. लेकिन पहले कोरोना का हवाला देकर माल नहीं भेजा गया अब जल्द माल पहुंचाने का आश्वासन एक महीने से दिया जा रहा है.
डाकघरों में नहीं है एलईडी बल्ब
डाकघरों में नहीं है एलईडी बल्ब