ग्वालियर। नौतपा के छठवें दिन ग्वालियर चंबल-अंचल में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. दोपहर में भीषण गर्मी के दौरान अचानक बादल छाए और उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. यह बारिश लगभग 1 घंटे तक चली और अंचल के कई इलाकों में हल्के ओले गिरने की भी खबर है. इसके साथ ही बारिश के चलते कई इलाके ऐसे हैं जो पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. नौतपा के बीच झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश का दौर अभी लगातार जारी रहने वाला है.
भारी बारिश से जलमग्न हुआ पॉश इलाका: मंगलवार को नौतपा का छठवां दिन बारिश की वजह से बेअसर हो गया. इसी के चलते मौसम वैज्ञानिक ने यह चेतावनी दी है कि आगामी 3 दिन तक तेज आंधी के साथ-साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. इसकी शुरुआत आज मंगलवार ग्वालियर चंबल-अंचल से हो गई है. सुबह से ही अंचल में बादल छाए रहे और दोपहर के वक्त झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, साथ ही शहर का पॉश इलाका सिटी सेंटर में भी कई जगह जलभराव हो गया है. इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ग्वालियर में जारी ऑरेंज अलर्ट: अंचल में बारिश होने के कारण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. अंचल में पिछले 15 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हालात यह थे कि तापमान 45 डिग्री से अधिक पहुंच रहा था, लेकिन इस बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि "ग्वालियर चंबल-अंचल में पिछले 3 दिनों तक तेज आंधी के साथ-साथ जमकर बारिश के संकेत हैं और इसी को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है."
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि "दक्षिण पश्चिमी हवाओं के साथ तीन सिस्टम तेजी से प्रभावी हो रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के आसपास और ईरान, पाकिस्तान के ऊपर ट्रफ लाइन के रूप में एक्टिव हो रहा है. इसके साथ ही दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर जो चक्रवाती घेरा था वह दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर आ चुका है. दक्षिण पश्चिमी हवाओं के साथ तीन सिस्टम का प्रभाव है इसलिए हवा की रफ्तार तेज हो रही है और बारिश भी हो रही."