ग्वालियर। जिले में इस साल की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया, लेकिन पिछले दो महीने पहले लगाई गई लोक अदालत के कारण इस बार अपेक्षाकृत कम भीड़ थी. फिर भी बिजली और संपत्ति कर के स्टॉलों पर ज्यादा भीड़ देखी गई और इसके साथ ही पारिवारिक मैटर के मामलों को इस बार ज्यादा सुलझाने के लिए देखा गया.
बता दें की हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में लोक अदालत के आयोजन के चलते करीब 2000 मामलों का पंजीयन किया गया था, लेकिन कम संख्या में ही इस बार मामलों का निराकरण किया गया. इसके पीछे इन दिनों चल रहे शादी समारोह को खास वजह माना जा रहा है, लेकिन जरूरतमंद लोग न्यायालय पहुंचे और कोर्ट के समक्ष आपसी सुलह और समझौते से सालों से लंबित मामलों का निराकरण करवाया गया.