ग्वालियर। शहर में कोरोना बीमारी से हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा हैं. लिहाजा अंतिम संस्कार करने में मृतकों के परिजनों को मुश्किलें आ रही हैं. इसी परेशानी को देखते हुए नगर निगम आयुक्त ने दूसरा शवदाह गृह बनाने का आदेश दिया हैं. शवदाह गृह सात दिनों के अंदर बनकर तैयार हो जायेगा, जिससे लोगों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए घंटों इंतजार न करना पड़ेगा.
बेटी ने मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज
शवदाह गृह बनाने का आदेश
दरअसल, लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता हैं, क्योंकि इस मुक्तिधाम में बिजली से संचालित होने वाला केवल एक शवदाह गृह बना हुआ हैं, जिसमें शव का अंतिम संस्कार करने में दो से तीन घंटे लगते हैं. वही एक गैस से संचालित होने वाला शवदाह गृह हैं, जिसमें शव का अंतिम संस्कार एक घंटे में होता हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने अधिकारियों के साथ मुक्तिधाम में पहुंचकर निरीक्षण किया. वहां मौजूद अधिकारियों को सात दिन के अंदर गैस से संचालित शवदाह गृह बनाने का आदेश दिया.
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि वर्तमान में बिजली से संचालित होने वाला एक शवदाह गृह और गैस से संचालित होने वाला एक शवदाह गृह मुक्तिधाम में मौजूद हैं. हालांकि व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए गैस से संचालित शवदाह गृह बनाने का आदेश दिया गया हैं.