ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को भूमाफिया बताने और कमलनाथ सरकार में अवैधानिक काम कराने के दोषी बताए जाने के बाद भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है.
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि यदि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे कोई असंवैधानिक कार्य कराया है तो उसका उन्हें खुलासा करना चाहिए और उनके इस दावे से वे खुद भी शक के दायरे में आते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा किसी के कहने पर अनैतिक कार्य किया गया है तो उनके आसपास रहने वाले सैकड़ों लोग रहते हैं कुछ लोग नजदीकी भी रहते हैं.
इतना ही नहीं सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा है कि ऐसे में तो तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कई और लोगों के भी अनैतिक कार्यों को अंजाम दिया होगा. इसकी जांच की जानी चाहिए. दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाया था कि सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से दबाव द्वारा असंवैधानिक कार्य कराते थे. उन्होंने सिंधिया को जनसेवक कम भूमाफिया ज्यादा कहा था, जिसके बाद अब सांसद विवेक शेजवलकर ने पलटवार किया है.