ETV Bharat / state

MP Politics कांग्रेस व बीजेपी नेताओं के बीच अब यात्रा पॉलीटिक्स, बयानबाजी हुई तेज - कांग्रेस का साथ छोड़ने वालों को मिलेगा सबक

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे दोनों प्रमुख दल कांग्रेस व बीजेपी एक-दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस का साथ छोड़कर सरकार गिराने वालो पर तंज कसा कि जिन्होंने साथ छोड़ा, अब जनता उनका साथ छोड़ेगी. वहीं सिंधिया समर्थकों का कहना है कि जो लोग 5 साल घर में बैठते हैं, वे अब हाथ जोड़ने निकले हैं, क्योंकि चुनाव आ गए हैं.

Yatra politics between Congress and BJP
MP Politics कांग्रेस व बीजेपी नेताओं के बीच अब यात्रा पॉलीटिक्स
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 3:41 PM IST

MP Politics कांग्रेस व बीजेपी नेताओं के बीच अब यात्रा पॉलीटिक्स

ग्वालियर। कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस से पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू की है. मकसद है नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करना. ग्वालियर में इस यात्रा का शुभारंभ करने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी दी. सिकरवार ने बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की जा रही विकास यात्रा को लेकर भी तंज कसा. कहा कि कांग्रेस छोड़ने वालो का साथ जनता छोड़ेगी. ग्वालियर पूर्व से उपचुनाव में जीतकर विधायक बने डॉ.सतीश सिकरवार ने कहा कि भाजपा को तो प्रदेश में विनाश यात्रा निकालना चाहिए.

बीजेपी को विनाश यात्रा निकालना चाहिए : विधायक सिकरवार ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह बेरोजगारी, अपराध और मंहगाई बढ़ी है. जिस प्रकार हम सब देख रहे हैं कि गांव से लेकर शहर तक विकास के नाम पर ये विनाशलीला की जा रही है. इसलिए उन्हें तो विकास की जगह विनाश यात्रा निकालना चाहिए. सिकरवार यहीं नहीं रुके. बोले कि कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा था, अब जनता उन्हें छोड़ेगी.

MP में घर-घर पहुंचेगी कांग्रेस, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर रणनीति तैयार

मंत्री ने तोमर ने दिया कांग्रेस को जवाब : कांग्रेस के वार पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस चुनावी वर्ष में ही क्यों कार्यक्रम करती है. पांच वर्ष तक घर में बैठे रहे. ट्वीटर से काम चलाते रहे. उन्होंने पहले लोगों को अपने से दूर किया, अब हाथ से हाथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. तोमर ने कहा कि कांग्रेस से लोगों का मोह पूरी तरीके से भंग हो चुका है. इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी. कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जीत हासिल कर अपने वादे नहीं निभाए. इसलिए लोगों का इस पार्टी से मोहभंग हो चुका है.

MP Politics कांग्रेस व बीजेपी नेताओं के बीच अब यात्रा पॉलीटिक्स

ग्वालियर। कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस से पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू की है. मकसद है नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करना. ग्वालियर में इस यात्रा का शुभारंभ करने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी दी. सिकरवार ने बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की जा रही विकास यात्रा को लेकर भी तंज कसा. कहा कि कांग्रेस छोड़ने वालो का साथ जनता छोड़ेगी. ग्वालियर पूर्व से उपचुनाव में जीतकर विधायक बने डॉ.सतीश सिकरवार ने कहा कि भाजपा को तो प्रदेश में विनाश यात्रा निकालना चाहिए.

बीजेपी को विनाश यात्रा निकालना चाहिए : विधायक सिकरवार ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह बेरोजगारी, अपराध और मंहगाई बढ़ी है. जिस प्रकार हम सब देख रहे हैं कि गांव से लेकर शहर तक विकास के नाम पर ये विनाशलीला की जा रही है. इसलिए उन्हें तो विकास की जगह विनाश यात्रा निकालना चाहिए. सिकरवार यहीं नहीं रुके. बोले कि कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा था, अब जनता उन्हें छोड़ेगी.

MP में घर-घर पहुंचेगी कांग्रेस, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर रणनीति तैयार

मंत्री ने तोमर ने दिया कांग्रेस को जवाब : कांग्रेस के वार पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस चुनावी वर्ष में ही क्यों कार्यक्रम करती है. पांच वर्ष तक घर में बैठे रहे. ट्वीटर से काम चलाते रहे. उन्होंने पहले लोगों को अपने से दूर किया, अब हाथ से हाथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. तोमर ने कहा कि कांग्रेस से लोगों का मोह पूरी तरीके से भंग हो चुका है. इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी. कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जीत हासिल कर अपने वादे नहीं निभाए. इसलिए लोगों का इस पार्टी से मोहभंग हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.