ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 7 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेता अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं. यही कारण है कि कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी भी इन दिनों विकास यात्रा के जरिए घर-घर पहुंच रही हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह यह कहती दिखाई दे रही है कि मैं हारी नहीं हूं, मैं तो जीती हूं. हारी है तो डबरा की जनता. मुझे तो अभी भी सरकारी बंगला और गाड़ी मिली है. बता दें कि इस समय डबरा विधानसभा में विकास यात्रा निकाली जा रही है और इस विकास यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री इमरती देवी को बुलाया गया.
सरकार मेरे साथ खड़ी है : जब पूर्व मंत्री इमरती देवी जनता को संबोधित कर रही थी तो उस दौरान उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि मैं हारी हूं. मेरे पास अभी भी लाव लश्कर एवं प्रशासन है. फिर मैं कहां से हार गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मेरी सुन रही है. अगर कोई भी जल समस्या है या फिर कोई कार्य करवाना है तो सरकार मेरे साथ खड़ी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि इमरती देवी खुद निर्णय लेती है क्योंकि मैं सेल्फ स्टार्ट हूं. किसी के कहने से काम नहीं करती, जो मुझे करना है, वह कर कर रहती हूं. मैं अपने दम पर फैसले लेती हूं.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
अपनी हार का कारण बता चुकी हैं : गौरतलब है कि कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं. क्योंकि विधानसभा का चुनाव हारने के बाद वह लगातार सरकार के ही कुछ मंत्रियों पर आरोप लगाती रही हैं कि उन्होंने उनको हराया है. इसके साथ ही कई बार वह मंच से अधिकारियों को फटकार लगाते हुए भी नजर आई हैं. लेकिन अब जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव निकट आ रहा है, वैसी ही वह अपनी डबरा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रही हैं. बता दें कि इमरती देवी कहें कुछ भी लेकिन पिछली हार का दंश अभी भी उनके चेहरे पर कभी-कभी देखने को मिल जाता है.