ETV Bharat / state

Gwalior Looteri Dulhan: 1 हफ्ते के अंदर लुटेरी दुल्हनें चचेरे भाइयों को लगाई लाखों की चपत, पीड़ितों ने की पुलिस में शिकायत

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 9:02 PM IST

एमपी में आए दिन लुटेरी दुल्हनों के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच ग्वालियर में दो भाई दो लुटेरी दुल्हन का शिकार बने. (MP Looteri Dulhan)

Gwalior Looteri Dulhan
लुटेरी दुल्हन

ग्वालियर। जिले में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन की कहानी सामने आई है. चचेरे भाइयों से एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाली दो बहनों ने बिचौलियों के माध्यम से मंदिर में शादी की, लेकिन पांच दिन के भीतर ही दुल्हनें लाखों रुपए के गहने लेकर गुरुवार को गायब हो गईं. अब पीड़ित युवक बिचौलियों के जरिए अपनी रकम वापसी की कोशिश कर रहे हैं. बता दें पीड़ित भरत गुप्ता कोर्ट में नौकरी करता है. जब वह नौकरी के लिए ऑफिस गया तभी लुटेरी दुल्हन भाग गई. (MP Looteri Dulhan)

6 तोला सोना और नगद लेकर गायब: दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में रहने वाले भरत गुप्ता और उसके चचेरे भाई रोहित गुप्ता ने अपने बुआ के लड़के बंटी गुप्ता व उसके दोस्त जीतू एवं लालू द्वारा बताई गई उत्तर प्रदेश की गोरखपुर की रहने वाली दो युवतियों से शादी की थी. लड़कों ने यह सोचा कि लड़कियों का घर बस जाएगा. उन्हें नहीं मालूम था कि यह लड़कियां लुटेरी दुल्हनों के रूप में उनके घर आई है. घटना गुरुवार उस समय की है, जब हाईकोर्ट में काम करने वाले भरत गुप्ता सुबह पत्नी से मिलने के बाद दफ्तर चले गए थे. घर में उनकी मां और बड़ी बहन थी. इस बीच दोनों युवतियां घर से करीब 6 तोला सोना डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर गायब हो गईं.

यहां पढ़ें...

पुलिस में मामला दर्ज: इतना ही नहीं इन लड़कियों ने घर के सदस्यों को निरुद्ध करने के लिए बाहर से लॉक लगा दिया था. जैसे ही मां का फोन भरत गुप्ता के पास कोर्ट में पहुंचा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि वह थोड़ी देर पहले ही पत्नी से प्रेम भरे अंदाज में मिलकर कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत ही पत्नी को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल पहले नो रिप्लाई हुआ और उसके बाद बंद हो गया. भरत के पास उनका आधार कार्ड भी है. जिसमें उनका पता पारसखंड बरगदवा हरेंया महाराजगंज उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है. खास बात यह है कि इसी महीने 9 जून को घर में ही सगाई संबंध हुआ था और अगले ही दिन रोहित का भी सगाई संबंध घर से हुआ. इसके बाद 11 जून को भरत और रोहित की शादी अंजलि और संजना से हो गई. हैरानी की बात यह है कि लड़कियों की तरफ से इस शादी कार्यक्रम में कोई भी शामिल नहीं हुआ था. भरत गुप्ता ने अब थाना प्रभारी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ग्वालियर। जिले में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन की कहानी सामने आई है. चचेरे भाइयों से एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाली दो बहनों ने बिचौलियों के माध्यम से मंदिर में शादी की, लेकिन पांच दिन के भीतर ही दुल्हनें लाखों रुपए के गहने लेकर गुरुवार को गायब हो गईं. अब पीड़ित युवक बिचौलियों के जरिए अपनी रकम वापसी की कोशिश कर रहे हैं. बता दें पीड़ित भरत गुप्ता कोर्ट में नौकरी करता है. जब वह नौकरी के लिए ऑफिस गया तभी लुटेरी दुल्हन भाग गई. (MP Looteri Dulhan)

6 तोला सोना और नगद लेकर गायब: दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में रहने वाले भरत गुप्ता और उसके चचेरे भाई रोहित गुप्ता ने अपने बुआ के लड़के बंटी गुप्ता व उसके दोस्त जीतू एवं लालू द्वारा बताई गई उत्तर प्रदेश की गोरखपुर की रहने वाली दो युवतियों से शादी की थी. लड़कों ने यह सोचा कि लड़कियों का घर बस जाएगा. उन्हें नहीं मालूम था कि यह लड़कियां लुटेरी दुल्हनों के रूप में उनके घर आई है. घटना गुरुवार उस समय की है, जब हाईकोर्ट में काम करने वाले भरत गुप्ता सुबह पत्नी से मिलने के बाद दफ्तर चले गए थे. घर में उनकी मां और बड़ी बहन थी. इस बीच दोनों युवतियां घर से करीब 6 तोला सोना डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर गायब हो गईं.

यहां पढ़ें...

पुलिस में मामला दर्ज: इतना ही नहीं इन लड़कियों ने घर के सदस्यों को निरुद्ध करने के लिए बाहर से लॉक लगा दिया था. जैसे ही मां का फोन भरत गुप्ता के पास कोर्ट में पहुंचा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि वह थोड़ी देर पहले ही पत्नी से प्रेम भरे अंदाज में मिलकर कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत ही पत्नी को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल पहले नो रिप्लाई हुआ और उसके बाद बंद हो गया. भरत के पास उनका आधार कार्ड भी है. जिसमें उनका पता पारसखंड बरगदवा हरेंया महाराजगंज उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है. खास बात यह है कि इसी महीने 9 जून को घर में ही सगाई संबंध हुआ था और अगले ही दिन रोहित का भी सगाई संबंध घर से हुआ. इसके बाद 11 जून को भरत और रोहित की शादी अंजलि और संजना से हो गई. हैरानी की बात यह है कि लड़कियों की तरफ से इस शादी कार्यक्रम में कोई भी शामिल नहीं हुआ था. भरत गुप्ता ने अब थाना प्रभारी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.