ETV Bharat / state

MP Khelo India Youth Games: अभिनव व लोकेश बालकों के फाइनल में, बालिकाओं में देविका एवं नैयशा खिताबी दौर में पहुंची - बालिकाओं में देविका व नैयशा खिताबी दौर में पहुंची

मध्यप्रदेश में चल रहे खेलों इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत ग्वालियर में खेले गए बैडमिंटन सिंगल मुकाबलों में बालकों में पंजाब के अभिनव ठाकुर और तेलंगाना के लोकेश रेड्डी ने फाइनल में जगह बनाई. इसी तरह बालिका सिंगल्स में हरियाणा की देविका सिहाग और महाराष्ट्र की नैयशा कौर भटोए ने खिताबी दौर में प्रवेश किया.

MP Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स, अभिनव व लोकेश बालकों के फाइनल में
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 9:37 PM IST

ग्वालियर। खेलो इंडिया गेम्स के तहत पुलेला गोपीचंद उत्कृष्ट बैडमिंटन अकादमी में गुरुवार को आठ सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. इनमें दो मैच पुरुष सिंगल के हुए जबकि दो मैच महिला सिंगल के आयोजित किए गए. पुरुष सिंगल सेमीफाइनल में हरियाणा के भरत राघव का मुकाबला पंजाब के अभिनव ठाकुर से हुआ. इसमें अभिनव ठाकुर ने 19-21, 21-15, 21-11 से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया.

केरल की पवित्रा को मिली मातः दूसरी ओर महिला सिंगल्स के अंतिम चार के मुकाबले में हरियाणा की देविका सिहाग का मैच केरला की पवित्रा नवीन के बीच हुआ. इसमें हरियाणा की देविका ने केरल की पवित्रा को सीधे एवं आसान गेमों में 21-5, 21-9 से परास्त कर खिताबी दौर में प्रवेश किया. महिला डबल्स में तमिलनाडु की श्रेया बालाजी व एन.धन्या की जोड़ी का आंध्र प्रदेश की नव्या कांडेरी एवं जाह्नवी नाम्मी के बीच मुकाबला हुआ. इसमें तमिलनाडु की जोड़ी ने 21-18, 21-7 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. दूसरी ओर पुरुष डबल्स में कर्नाटक के निकोलस नाथनराज और तुषार सुबीर की जोड़ी का उत्तर प्रदेश के उज्जवल एवं दक्ष गौतम के साथ मुकाबला हुआ. इसमें कर्नाटक की टीम 21-17, 21-9 से विजय दर्ज कर खिताबी दौर में प्रवेश किया.

कड़े संघर्ष के बाद हारी उप्र. की गार्गीः इसी तरह महिला सिंगल्स के अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश की गार्गी को महाराष्ट्र की नैयशा कौर भटोए ने 21-11, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. जबकि पुरुष सिंगल्स में तेलंगाना के लोकेश रेड्डी ने हरियाणा के मनराज सिंह को 14-21, 21-17, 21-18 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. इसी तरह पुरुष डबल्स में हरियाणा के सनी नेहरा व मयंक राणा ने उत्तर प्रदेश के दिव्यम अरोरा एवं अर्श मोहम्मद को 21-15, 19-21, 21-17 से पराजित खिताबी दौर में स्थान बनाया. दूसरी तरफ महिला डबल्स में तमिलनाडु की कनिष्का जी व सानिया सिकंदर को हरियाणा की देविका सिहाग एवं रिद्धि कोर्ट टूर ने 21-18, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. शुक्रवार को सुबह कांस्य पदक के लिए सिगल्स एवं युगल टीमों की भिड़ंत होगी. जबकि दोपहर बाद फाइनल मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैचेज इंडियन बैडमिंटन रैंकिंग के हिसाब से चयनित किए गए खिलाड़ियों के बीच होंगे. इसमें हरियाणा कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एवं दादर नागर हवेली की टीमें यहां बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने आई हैं.

ग्वालियर। खेलो इंडिया गेम्स के तहत पुलेला गोपीचंद उत्कृष्ट बैडमिंटन अकादमी में गुरुवार को आठ सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. इनमें दो मैच पुरुष सिंगल के हुए जबकि दो मैच महिला सिंगल के आयोजित किए गए. पुरुष सिंगल सेमीफाइनल में हरियाणा के भरत राघव का मुकाबला पंजाब के अभिनव ठाकुर से हुआ. इसमें अभिनव ठाकुर ने 19-21, 21-15, 21-11 से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया.

केरल की पवित्रा को मिली मातः दूसरी ओर महिला सिंगल्स के अंतिम चार के मुकाबले में हरियाणा की देविका सिहाग का मैच केरला की पवित्रा नवीन के बीच हुआ. इसमें हरियाणा की देविका ने केरल की पवित्रा को सीधे एवं आसान गेमों में 21-5, 21-9 से परास्त कर खिताबी दौर में प्रवेश किया. महिला डबल्स में तमिलनाडु की श्रेया बालाजी व एन.धन्या की जोड़ी का आंध्र प्रदेश की नव्या कांडेरी एवं जाह्नवी नाम्मी के बीच मुकाबला हुआ. इसमें तमिलनाडु की जोड़ी ने 21-18, 21-7 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. दूसरी ओर पुरुष डबल्स में कर्नाटक के निकोलस नाथनराज और तुषार सुबीर की जोड़ी का उत्तर प्रदेश के उज्जवल एवं दक्ष गौतम के साथ मुकाबला हुआ. इसमें कर्नाटक की टीम 21-17, 21-9 से विजय दर्ज कर खिताबी दौर में प्रवेश किया.

कड़े संघर्ष के बाद हारी उप्र. की गार्गीः इसी तरह महिला सिंगल्स के अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश की गार्गी को महाराष्ट्र की नैयशा कौर भटोए ने 21-11, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. जबकि पुरुष सिंगल्स में तेलंगाना के लोकेश रेड्डी ने हरियाणा के मनराज सिंह को 14-21, 21-17, 21-18 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. इसी तरह पुरुष डबल्स में हरियाणा के सनी नेहरा व मयंक राणा ने उत्तर प्रदेश के दिव्यम अरोरा एवं अर्श मोहम्मद को 21-15, 19-21, 21-17 से पराजित खिताबी दौर में स्थान बनाया. दूसरी तरफ महिला डबल्स में तमिलनाडु की कनिष्का जी व सानिया सिकंदर को हरियाणा की देविका सिहाग एवं रिद्धि कोर्ट टूर ने 21-18, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. शुक्रवार को सुबह कांस्य पदक के लिए सिगल्स एवं युगल टीमों की भिड़ंत होगी. जबकि दोपहर बाद फाइनल मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैचेज इंडियन बैडमिंटन रैंकिंग के हिसाब से चयनित किए गए खिलाड़ियों के बीच होंगे. इसमें हरियाणा कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एवं दादर नागर हवेली की टीमें यहां बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.