ग्वालियर। मुरार थाना इलाके से नाबालिग दो दिन पहले घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने मुरार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. पता चला कि बच्ची बहोड़ापुर इलाके में है. जब टीम ने दबिश दी तो नाबालिग और युवक एक कमरे में मिले. पीड़ित नाबालिग ने पुलिस को बताया युवक शादी के नाम पर झांसा देकर बाइक पर बैठा कर ले आया. इसके बाद कमरे में बंद करके रखा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी मांग भरकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया है कि यह नाबालिग 2 दिन से लापता थी. उसकी तलाश की जा रही थी. उसे देर रात बरामद कर लिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
भोपाल से गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार : पुलिस ने हत्या, लूट, चोरी और नकाबजनी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के 4 बदमाशों को भोपाल के भानपुर से गिरफ्तार किया है. शहर में गैंग के दो बदमाशों ने 2 साल पहले हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. गैंग बनाकर लूट, चोरी और नकबजनी जैसी 7 वारदातो को अंजाम दिया गया. महाराष्ट्र, नागपुर, गोंदिया और अन्य जिलों में गंभीर वारदातें की हैं. गैंग पर 25 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
Gwalior Crime News: घर छोड़ने का झांसा देकर पड़ोस के 2 युवकों ने नाबालिग से किया रेप, गिरफ्तार
कई वारदात कर चुके हैं : ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों थाना मुरार क्षेत्र में मणाप्पुरम गोल्ड में चोरी का प्रयास व बसीपुरा में मोटर सायकिल लूट की घटना कारित करने वाले बदमाश को भोपाल के थाना छोला मंदिर क्षेत्र के भानपुरा में देखा गया है. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजा शातिर बदमाशों को पुलिस टीम ने चारों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम अजय बाल्मीक, राजेश जाटव, मोनू जाटव और योगेश मंडेलिया बताया. Minor girl kidnapped, kept closed room, Girl Raped, Accused arrested