ग्वालियर(PTI)। आज यानी 21 जुलाई को केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र ग्वालियर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. बता दें प्रियंका गांधी की पिछले 40 दिन में मध्य प्रदेश की यह दूसरी यात्रा है. प्रदेश में इस साल की अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
सुबह 11 बजे ग्वालियर पहुंचेंगी प्रियंका गांधीः कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पीटीआई से कहा, "प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे ग्वालियर पहुंचेंगी और फिर रानी लक्ष्मीबाई के स्मारक पर जाएंगी, जहां वह महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देंगी." उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी सुबह करीब साढ़े 11 बजे मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इससे पहले प्रियंका ने 12 जून को जबलपुर में एक रैली को संबोधित कर प्रदेश में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी.
सत्ता में आने पर लागू करेंगीं 5 योजनाएंः मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने जबलपुर में कहा था कि अगर कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आती है तो वह 5 योजनाएं लागू करेगी, जिनमें महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता, 100 यूनिट मुफ्त बिजली और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल है. उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने और नौकरियां देने में विफल रहने का आरोप लगाया था और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया पर भी कटाक्ष किया था.
गौर रहे मध्य प्रदेश में सिंधिया के वफादार विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी थी और बाद में वे मार्च 2020 में भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके कारण 15 महीने में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी और चौहान के सत्ता में लौटने का मार्ग प्रशस्त हुआ था.(Priyanka Gandhi Rally)