ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में शहर के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की. इसके साथ ही एयरपोर्ट निर्माण, एलिवेटेड रोड, चंबल वॉटर प्रोजेक्ट कार्यों को लेकर विस्तार से समीक्षा की. वहीं भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के पार्टी छोड़ने पर भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया. सिंधिया ने कहा कि "चुनाव के माहौल में आवागमन चलता रहता है. चुनाव के दो महीने पहले इतिहास पत्र देना उनकी मंशा बताता है. जो परिवर्तन मध्य प्रदेश के इतिहास में एक बार पहले हुआ था, जब मेरी आजी अम्मा ने डीपी मिश्र की सरकार गिरने का भी इतिहास दोहराया था.
सिंधिया ने बांधे बीजेपी की तारीफों के पुल: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि "साल 2020 में कांग्रेस की सरकार में किसान, नौजवान और महिलाओं से वादा खिलाफी की थी. 15 महीने की सरकार में भ्रष्टाचार का आलम था. एक साथ छह कैबिनेट मंत्री ने सरकार से त्यागपत्र दिया था, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि चुनाव में दो-चार महीने पहले त्यागपत्र दिया जाता है. आज अगर कांग्रेस की सरकार होती तो ग्वालियर में एयरपोर्ट एलिवेटेड रोड 1000 बिस्तर का अस्पताल नहीं बन पाता. लाडली बहना योजना शुरू नहीं हो पाती. यह सब भाजपा की देन है.
जन आशीर्वाद यात्रा में मौजूद होंगे पार्टी के सभी दिग्गज: इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज हुई बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि "भाजपा पूर्ण रूप से चुनाव के लिए तैयार है. मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रही है. जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री मंत्री अमित अमित शाह सभी की उपस्थित होगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का इतिहास है कि हमने विकास और खुशहाली के लिए काम किया है. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके साथ ही सिंधिया एक निजी होटल में 34 विधानसभा के अपने समर्थकों के साथ बैठक भी आयोजित करेंगे. जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी