ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अंग्रेज तो चले गए, लेकिन जो काम अंग्रेज करते थे वही काम आज कांग्रेस कर रही है. राष्ट्रीय महासचिव ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयानों को लेकर कहा कि "मैं उन्हें गंभीर नेता नहीं मानता उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता, वे हमेशा लोगों को भ्रमित करने की राजनीति करते हैं."
ग्वालियर में जन आशीर्वाद यात्रा: ग्वालियर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आये भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "जो प्यार और आशीर्वाद हमें ग्वालियर में मिला मैं उससे बहुत गदगद हूं अभिभूत हूं, मैंने अपने 40 साल के राजनैतिक करियर में इतनी मालाएं नहीं पहनी होंगी जितनी कल ग्वालियर की जनता ने मुझे पहनाई"
आशीर्वाद यात्रा में सिंधिया और तोमर के नदारद रहने पर सवाल: जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और कृषि मंत्री तोमर के नदारद रहने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "ग्वालियर आने से पहले मैंने नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों से निवेदन किया था साथ रहने के लिए लेकिन उनकी ड्यूटी अलग अलग जगह थी और उन्होंने दूर से बैठकर ही ऐसा इंतजाम करा दिया जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी, मैं दोनों को धन्यवाद देता हूं."
दिग्विजय सिंह पर बोले कैलाश : प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा विपक्ष के लिए ईडी, सीबीआई की तैयारी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - "मैं दिग्विजय सिंह को गंभीर लीडर नहीं मानता और उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि वे हमेशा समाज को भ्रमित करने की राजनीति करते हैं, पिछले दिनों उन्होंने एक जैन तीर्थ के बारे में बजरंग दल का नाम लेकर गलत ट्वीट कर फिर हटा लिया और यदि इन दो घंटे में समाज के बीच टकराव हो जाता तो कौन जवाबदेह होता ?"
2018 में मिली हार पर सवाल: 2018 में ग्वालियर चम्बल में मिली हार के चलते इस संभाग में भाजपा के अधिक फोकस के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "पिछली बार यहां 2 अप्रैल की घटना हुई थी और कांग्रेस ने उसका फायदा उठाया. कांग्रेस इसी स्टाइल से चुनाव लड़ती है. अंग्रेज तो चले गए लेकिन जो डिवाइड एंड रूल का सिद्धांत वो अपनाते थे आज कांग्रेस वही कर रही है, 2018 में कांग्रेस ने सामाजिक समरसता के तानेबाने को तोड़ने का काम किया था लेकिन अब जनता समझ गई है, कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है."
कांग्रेस का दोहरा चरित्र: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं बचा है, बचा है तो सिर्फ दोहरा चरित्र INDIA अलायंस के उनके साथी नेता उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करते हैं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री स्टालिन का समर्थन करते हैं और राहुल गांधी चुप रहते हैं. इधर, कमलनाथ बाबा बागेश्वर की कथा कराते हैं, जो सनातन का झंडा पूरे विश्व में फहराना चाहते हैं तो कांग्रेस का ये चरित्र जनता समझ चुकी है.