ETV Bharat / state

MP Crime News: मायके में रह रही पत्नी को बुलाने पहुंचा युवक, गोली मारकर हुआ फरार - शिवपुरी में एएसआई ने किया सुसाइड

ग्वालियर में एक आदमी ने पत्नी को गोली मार दी और फरार हो गया. आरोपी पत्नी को बुलाने मायके पहुंचा था लेकिन पत्नी के मना करने पर उसने गोली चला दी. महिला अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर है. एक अन्य मामले में शिवपुरी के थाने में पदस्थ ASI ने आत्महत्या कर ली कारण अभी अज्ञात है.

MP Crime News
ग्वालियर में युवक ने पत्नी को मारी गोली
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 12:27 PM IST

ग्वालियर में युवक ने पत्नी को मारी गोली

ग्वालियर/शिवपुरी। मायके में रह रही पत्नी से बात करने पहुंचे पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गोली मार दी और मौके से भाग निकला. मामला ग्वालियर का है घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है महिला खतरे से बाहर है गोली महिला के बाजू में लगी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है और पति की तलाश करने में जुटी है.

पति-पत्नी में विवाद: ग्वालियर जिले के घाटीगांव में रहने वाली घायल महिला सलोनी की शादी 4 साल पहले 2020 में मुरैना जिले के विष्णु जाटव के साथ हुई थी. सलोनी का आरोप है कि शादी के 1 साल बाद ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा, तंग आकर उसने महिला थाने में घरेलू हिंसा और दहेज एक्ट का मामला दर्ज कराया था. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. तब से वह अपने मायके में रह रही है. कुछ दिन पहले सलोनी का पति उसे लेने घाटीगांव पहुंचा था लेकिन सलोनी ने अपने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया था.

गोली मारकर फरार: एक बार फिर शनिवार की रात सलोनी का पति विष्णु अपने जीजा के साथ सलोनी के घर घाटीगांव पहुंचा और सलोनी के दरवाजा खोलते ही विष्णु ने देसी कट्टे से सलोनी पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी और मौके से भाग निकला. गोली लगने से घायल हुई सलोनी को 108 एंबुलेंस की मदद से जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है सलोनी की शिकायत पर थाना घाटीगांव पुलिस ने उसके पति विष्णु जाटव और नंनदोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Also Read

शिवपुरी में ASI ने किया सुसाइड: शिवपुरी में एक एएसआई ने आत्महत्या कर ली है. आरक्षक की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल ASI की आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है एएसआई सुकुल मरावी खनियाधाना थाने में पदस्थ था. बीती रात उसने ड्राइवर के पद पर पदस्थ सत्यवीर गुर्जर से उसके कमरे पर रुकने को कहा था जिसके चलते सत्यवीर गुर्जर अपने रूम की चाबी एएसआई को देकर चला गया था. सत्यवीर की नाइट गस्त होने के चलते है वह ड्यूटी पर तैनात था. ड्यूटी खत्म होने के बाद सुबह अपने कमरे पर पहुंचा तो देखा कि एएसआई सुकुल मरावी का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था.

ASI commits suicide in Shivpuri
एएसआई सुकुल मरावी ने किया सुसाइड

पत्नी भी पुलिस विभाग में: पूरे मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि मौके की जांच ग्वालियर से एफएसएल की टीम और पुलिस अधीक्षक करेंगे. इसके बाद आगे की जांच और सुसाइड का कारण पता लगाने का प्रयास किया जाएगा. एएसआई सुकुल मरावी की पत्नी भी पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं फिलहाल वह सिटी कोतवाली में तैनात हैं.

ग्वालियर में युवक ने पत्नी को मारी गोली

ग्वालियर/शिवपुरी। मायके में रह रही पत्नी से बात करने पहुंचे पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गोली मार दी और मौके से भाग निकला. मामला ग्वालियर का है घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है महिला खतरे से बाहर है गोली महिला के बाजू में लगी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है और पति की तलाश करने में जुटी है.

पति-पत्नी में विवाद: ग्वालियर जिले के घाटीगांव में रहने वाली घायल महिला सलोनी की शादी 4 साल पहले 2020 में मुरैना जिले के विष्णु जाटव के साथ हुई थी. सलोनी का आरोप है कि शादी के 1 साल बाद ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा, तंग आकर उसने महिला थाने में घरेलू हिंसा और दहेज एक्ट का मामला दर्ज कराया था. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. तब से वह अपने मायके में रह रही है. कुछ दिन पहले सलोनी का पति उसे लेने घाटीगांव पहुंचा था लेकिन सलोनी ने अपने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया था.

गोली मारकर फरार: एक बार फिर शनिवार की रात सलोनी का पति विष्णु अपने जीजा के साथ सलोनी के घर घाटीगांव पहुंचा और सलोनी के दरवाजा खोलते ही विष्णु ने देसी कट्टे से सलोनी पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी और मौके से भाग निकला. गोली लगने से घायल हुई सलोनी को 108 एंबुलेंस की मदद से जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है सलोनी की शिकायत पर थाना घाटीगांव पुलिस ने उसके पति विष्णु जाटव और नंनदोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Also Read

शिवपुरी में ASI ने किया सुसाइड: शिवपुरी में एक एएसआई ने आत्महत्या कर ली है. आरक्षक की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल ASI की आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है एएसआई सुकुल मरावी खनियाधाना थाने में पदस्थ था. बीती रात उसने ड्राइवर के पद पर पदस्थ सत्यवीर गुर्जर से उसके कमरे पर रुकने को कहा था जिसके चलते सत्यवीर गुर्जर अपने रूम की चाबी एएसआई को देकर चला गया था. सत्यवीर की नाइट गस्त होने के चलते है वह ड्यूटी पर तैनात था. ड्यूटी खत्म होने के बाद सुबह अपने कमरे पर पहुंचा तो देखा कि एएसआई सुकुल मरावी का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था.

ASI commits suicide in Shivpuri
एएसआई सुकुल मरावी ने किया सुसाइड

पत्नी भी पुलिस विभाग में: पूरे मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि मौके की जांच ग्वालियर से एफएसएल की टीम और पुलिस अधीक्षक करेंगे. इसके बाद आगे की जांच और सुसाइड का कारण पता लगाने का प्रयास किया जाएगा. एएसआई सुकुल मरावी की पत्नी भी पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं फिलहाल वह सिटी कोतवाली में तैनात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.