ETV Bharat / state

AAP की प्रदेश उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पति ने ऑफिस में चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, दो लोग घायल

ग्वालियर में आम आदमी पार्टी की नेत्री रुचि गुप्ता पर सोमवार को हमला हो गया. यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके पति ने कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश कर रही है.

AAP
आम आदमी पार्टी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 6:26 PM IST

आप नेत्री पर हमला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच आप पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि राय गुप्ता पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि हमला नेत्री के पति द्वारा ही किया गया है. बीती रात दीवाली के पूजन को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था. जिसके बाद पति ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गया.

आप नेत्री पर हमला: जानकारी के अनुसार सिटी सेंटर क्षेत्र में आप नेत्री रुचि गुप्ता का फिटनेस एंड ब्यूटी सेंटर है. जहां बीती रात रविवार को वह पूजन के लिए पहुंची थी. पूजन कर रही थी, तभी आप नेत्री का पति संदीप ठाकुर ब्यूटी सेंटर पर पहुंचा और बिना कुछ कहे ही मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसे मौके पर मौजूद फिटनेस सेंटर के स्टाफ ने जब रोकना चाहा तो वह पिस्तौल लहराते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ. इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जहां उसे 32 बोर के दो खाली खोखे मिले.

मौके से फरार हुआ हमलावर पति: बताया जा रहा है कि इस दौरान दो कर्मचारी भी घायल हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सूत्रों की माने तो कुछ समय से आप नेत्री रुचि गुप्ता और उनके पति संदीप ठाकुर के बीच विवाद चल रहा था. वहीं सेंटर पर रुचि गुप्ता पूजा करने पहुंची. तभी उसके पति संदीप ठाकुर वहां आ गया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में केंद्र के दो कर्मचारी उज्जवल त्यागी और निखिल शर्मा घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्र के अन्य कर्मचारियों ने जब संदीप ठाकुर को पकड़ने का प्रयास किया. तो वह अपनी कर से मौके से फरार हो गया.

यहां पढ़ें...

तलाश जारी: पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा है कि घटना में घायल हुए कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आप पार्टी नेत्री और पति के बीच डिवोर्स का मामला चल रहा है, उसी को लेकर पति ने हमला किया था.

आप नेत्री पर हमला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच आप पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि राय गुप्ता पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि हमला नेत्री के पति द्वारा ही किया गया है. बीती रात दीवाली के पूजन को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था. जिसके बाद पति ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गया.

आप नेत्री पर हमला: जानकारी के अनुसार सिटी सेंटर क्षेत्र में आप नेत्री रुचि गुप्ता का फिटनेस एंड ब्यूटी सेंटर है. जहां बीती रात रविवार को वह पूजन के लिए पहुंची थी. पूजन कर रही थी, तभी आप नेत्री का पति संदीप ठाकुर ब्यूटी सेंटर पर पहुंचा और बिना कुछ कहे ही मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसे मौके पर मौजूद फिटनेस सेंटर के स्टाफ ने जब रोकना चाहा तो वह पिस्तौल लहराते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ. इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जहां उसे 32 बोर के दो खाली खोखे मिले.

मौके से फरार हुआ हमलावर पति: बताया जा रहा है कि इस दौरान दो कर्मचारी भी घायल हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सूत्रों की माने तो कुछ समय से आप नेत्री रुचि गुप्ता और उनके पति संदीप ठाकुर के बीच विवाद चल रहा था. वहीं सेंटर पर रुचि गुप्ता पूजा करने पहुंची. तभी उसके पति संदीप ठाकुर वहां आ गया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में केंद्र के दो कर्मचारी उज्जवल त्यागी और निखिल शर्मा घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्र के अन्य कर्मचारियों ने जब संदीप ठाकुर को पकड़ने का प्रयास किया. तो वह अपनी कर से मौके से फरार हो गया.

यहां पढ़ें...

तलाश जारी: पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा है कि घटना में घायल हुए कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आप पार्टी नेत्री और पति के बीच डिवोर्स का मामला चल रहा है, उसी को लेकर पति ने हमला किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.