ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ग्वालियर में महा आर्यमन सहित तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बुखार खांसी के चलते महा आर्यमन का कोविड टेस्ट हुआ था. बताया जा रहा है कि युवराज महा आर्यमन जय विलास में होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि ग्वालियर जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है.
MP में डरा रहा कोरोना : इस समय पूरे देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. रोज दर्जन भर कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बताया जा रहा है महा आर्यमन सिंधिया को जय विलास पैलेस में ही आइसोलेट किया गया है और डॉक्टरों की टीम निगरानी करने में जुटी हुई है. महा आर्यमन सिंधिया को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि मुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने की है. साथ ही महा आर्यमन सिंधिया के संपर्क में जो भी आया है उनको भी कोरोना रेस्ट के लिए कहा गया है.
पूरे परिवार का होगा टेस्ट: वहीं, महा आर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है महा आर्यमन सिंधिया पिछले एक सप्ताह से खांसी गले में खराश के साथ-साथ बुखार से पीड़ित हैं. उसके बाद उन्होंने ग्वालियर में आकर कोरोना की जांच कराई तो पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में ही आइसोलेट किया गया है. वहीं, महा आर्यमन सिंधिया के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. क्योंकि अभी हाल में ही उनके चंबल अंचल में कार्यक्रम थे और इसको लेकर ही वह ग्वालियर आए हुए थे. लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
जिले में 16 हुए पॉजिटिव मरीज: गौरतलब है कि इस समय ग्वालियर में लगातार कोरोना के मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं. रोज लगभग 4 से 5 मरीज कोरोना के पाए जा रहे हैं. अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 तक पहुंच चुकी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क का प्रयोग करें और अगर सर्दी जुकाम खांसी की शिकायत है तो वह कोरोना की जांच अवश्य कराएं.