ETV Bharat / state

किसने रोका ग्वालियर का डेवलपमेंट प्लान! मास्टर प्लान पर पॉलिटिकल मास्टरी की इनसाइड स्टोरी - ग्वालियर मास्टर प्लान

मध्यप्रदेश में सरकार विकास का दावा जमकर करती है. मगर सरकार के मंत्रियों पर ही कई बार विकास की गति को रोकने का आरोप लगता रहता है. ताजा मामला ग्वालियर शहर के मास्टर प्लान को लेकर है. शिवराज सरकार के एक मंत्री पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कुछ खास लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए शहर के विकास के पहिए को जाम किया जा रहा है. ग्वालियर का मास्टर प्लान तैयार होकर अंतिम प्रकाशन के लिए निकलना था लेकिन उससे पहले ही इसे उंचे रसूख का इस्तेमाल कर रुकवा दिया गया. मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि, वह व्यक्तिगत रुचि लेकर इसे तत्काल लागू करवाएं.

Gwalior Master plan
ग्वालियर मास्टर प्लान
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 8:13 PM IST

किसने रोका ग्वालियर का डेवलपमेंट प्लान!

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विकास को गति देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि, यह मास्टर प्लान पूरी तरह बनकर तैयार हो गया और अंतिम प्रकाशन के लिए निकलना था, लेकिन इससे पहले ही ग्वालियर की एक मंत्री ने इसमें ऑबजेक्शन्स लगाया और मामला थम गया. इस मास्टर प्लान को फिलहाल ठंड़े बस्ते में डाल दिया गया है. इसके पीछे आरोप शिवराज सरकार के उद्योग मंत्री भारत सिंह कुशवाह पर लग रहा है. सूत्रों की माने तो मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मास्टर प्लान पर मुख्य सचिव को नोट शीट लिखकर कुछ सर्वे नंबर इस मास्टर प्लान में शामिल करने का अनुरोध किया. इस नोट शीट में मंत्री ने अपनी ग्रामीण विधानसभा के पिपरौली और केदारपुर सर्वे क्रमांक को मास्टर प्लान में शामिल करने की बात कही. क्योंकि यह पूरा एरिया शहर से सटा हुआ है और नगर निगम में आता है. उन्होंने क्षेत्र के विकास का हवाला दे मास्टर प्लान में इसे शामिल करने के लिए कहा.

फाइलों में दबा मास्टर प्लान: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का आरोप है कि, मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने अपनी नोटशीट में, खुद की विधानसभा क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों को जानबूझकर छोड़ने पर सवाल उठाए थे. इन्हें मास्टर प्लान में शामिल करने के लिए भी कहा. उसके बाद मंत्री की नोटशीट को आपत्ति मानते हुए इसे नगर और ग्राम निवेश विभाग में भेजा गया. विभाग द्वारा सुनवाई हुई और सभी आपत्तियों को निपटाया गया. मास्टर प्लान पूरी तरह फाइनल होकर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के पास पहुंचा और उसके बाद गजट नोटिफिकेशन के लिए विभाग के सचिव ने इसे आगे बढ़ा दिया. जब इस बात की जानकारी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को लगी तो उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह से बात की, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई. फिर सत्ता के गलियारों में क्या हुआ किसी को नहीं पता लेकिन ग्वालियर का मास्टर प्लान फाइलों में दब गया.

कांग्रेस का आरोप: अब ग्वालियर के मास्टर प्लान को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, जिस क्षेत्र को मंत्री भारत सिंह कुशवाह मास्टर प्लान में शामिल करवाना चाहते हैं वहां उनके करीबियों की जमीन है. खास बात यह है कि, यह इलाका ऐसा है जहां पर कई मंत्री, विधायक और नेताओं से जुड़े लोगों की संपत्ति है. इसलिए अगर यह क्षेत्र मास्टर प्लान में शामिल हो जाता है तो यहां की जमीन और इलाका कीमत बढ़ जाएगी.

मंत्री बोले होगा पुनर्विचार: इस मामले को लेकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह से बातचीत की गई तो उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि, मास्टर प्लान पर पुनर्विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा पिपरौली और केदारपुर क्षेत्र वार्ड क्रमांक 66 में आता है. इसके बावजूद इसे मास्टर प्लान से अलग कर दिया. अगर कोई क्षेत्र नगर निगम में शामिल है और उन पर कई प्रकार का टैक्स लगता है तो वहां मूलभूत सुविधाएं देना सरकार और जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है. हो सकता है यह मास्टर प्लान इसलिए पेंडिंग रखा गया हो. अगर यह क्षेत्र मास्टर प्लान में शामिल होता है यहां पर विकास की संभावनाएं काफी अधिक होगी.

ग्वालियर जिले की ये खबरें जरूर पढ़ें...

करीबियों को फायदा पहुंचाने का प्रयास: कांग्रेस इस मामले को लेकर BJP पर लगातार आरोप लगा रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, मंत्री ने अपने हितों को ध्यान में रखते हुए अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए जिले का मास्टर प्लान रुकवा दिया है. साथ ही उनका कहना कि बीजेपी के मंत्री और नेताओं का यही काम है कि, वह अपनों को और खुद को फायदा पहुंचाने के लिए इस प्रदेश को गड्ढे में ले जा रहे हैं. मास्टर प्लान शहर के विकास का पहिया होता है और इसी के आधार पर शहर में विकास होता है लिहाजा इस पर निजी नफे के लिए सियासत नहीं होनी चाहिए.

किसने रोका ग्वालियर का डेवलपमेंट प्लान!

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विकास को गति देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि, यह मास्टर प्लान पूरी तरह बनकर तैयार हो गया और अंतिम प्रकाशन के लिए निकलना था, लेकिन इससे पहले ही ग्वालियर की एक मंत्री ने इसमें ऑबजेक्शन्स लगाया और मामला थम गया. इस मास्टर प्लान को फिलहाल ठंड़े बस्ते में डाल दिया गया है. इसके पीछे आरोप शिवराज सरकार के उद्योग मंत्री भारत सिंह कुशवाह पर लग रहा है. सूत्रों की माने तो मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मास्टर प्लान पर मुख्य सचिव को नोट शीट लिखकर कुछ सर्वे नंबर इस मास्टर प्लान में शामिल करने का अनुरोध किया. इस नोट शीट में मंत्री ने अपनी ग्रामीण विधानसभा के पिपरौली और केदारपुर सर्वे क्रमांक को मास्टर प्लान में शामिल करने की बात कही. क्योंकि यह पूरा एरिया शहर से सटा हुआ है और नगर निगम में आता है. उन्होंने क्षेत्र के विकास का हवाला दे मास्टर प्लान में इसे शामिल करने के लिए कहा.

फाइलों में दबा मास्टर प्लान: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का आरोप है कि, मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने अपनी नोटशीट में, खुद की विधानसभा क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों को जानबूझकर छोड़ने पर सवाल उठाए थे. इन्हें मास्टर प्लान में शामिल करने के लिए भी कहा. उसके बाद मंत्री की नोटशीट को आपत्ति मानते हुए इसे नगर और ग्राम निवेश विभाग में भेजा गया. विभाग द्वारा सुनवाई हुई और सभी आपत्तियों को निपटाया गया. मास्टर प्लान पूरी तरह फाइनल होकर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के पास पहुंचा और उसके बाद गजट नोटिफिकेशन के लिए विभाग के सचिव ने इसे आगे बढ़ा दिया. जब इस बात की जानकारी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को लगी तो उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह से बात की, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई. फिर सत्ता के गलियारों में क्या हुआ किसी को नहीं पता लेकिन ग्वालियर का मास्टर प्लान फाइलों में दब गया.

कांग्रेस का आरोप: अब ग्वालियर के मास्टर प्लान को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, जिस क्षेत्र को मंत्री भारत सिंह कुशवाह मास्टर प्लान में शामिल करवाना चाहते हैं वहां उनके करीबियों की जमीन है. खास बात यह है कि, यह इलाका ऐसा है जहां पर कई मंत्री, विधायक और नेताओं से जुड़े लोगों की संपत्ति है. इसलिए अगर यह क्षेत्र मास्टर प्लान में शामिल हो जाता है तो यहां की जमीन और इलाका कीमत बढ़ जाएगी.

मंत्री बोले होगा पुनर्विचार: इस मामले को लेकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह से बातचीत की गई तो उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि, मास्टर प्लान पर पुनर्विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा पिपरौली और केदारपुर क्षेत्र वार्ड क्रमांक 66 में आता है. इसके बावजूद इसे मास्टर प्लान से अलग कर दिया. अगर कोई क्षेत्र नगर निगम में शामिल है और उन पर कई प्रकार का टैक्स लगता है तो वहां मूलभूत सुविधाएं देना सरकार और जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है. हो सकता है यह मास्टर प्लान इसलिए पेंडिंग रखा गया हो. अगर यह क्षेत्र मास्टर प्लान में शामिल होता है यहां पर विकास की संभावनाएं काफी अधिक होगी.

ग्वालियर जिले की ये खबरें जरूर पढ़ें...

करीबियों को फायदा पहुंचाने का प्रयास: कांग्रेस इस मामले को लेकर BJP पर लगातार आरोप लगा रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, मंत्री ने अपने हितों को ध्यान में रखते हुए अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए जिले का मास्टर प्लान रुकवा दिया है. साथ ही उनका कहना कि बीजेपी के मंत्री और नेताओं का यही काम है कि, वह अपनों को और खुद को फायदा पहुंचाने के लिए इस प्रदेश को गड्ढे में ले जा रहे हैं. मास्टर प्लान शहर के विकास का पहिया होता है और इसी के आधार पर शहर में विकास होता है लिहाजा इस पर निजी नफे के लिए सियासत नहीं होनी चाहिए.

Last Updated : Mar 13, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.