ग्वालियर। गुरुवार को मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. इसी कड़ी में ग्वालियर की रहने वाली छात्रा सुदीक्षा कटारे ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे मध्यप्रदेश में तीसरा रैंक हासिल किया है. ये छात्रा किड्स उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है. प्रदेश में छात्रा के तीसरे स्थान पर आने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
छात्रा ने माता-पिता और गुरुजनों को दिया श्रेयः ईटीवी भारत से बातचीत करने के दौरान छात्रा सुदीक्षा कटारे ने बताया है कि "मुझे इतनी उम्मीद नहीं थी कि पूरे मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान आएगा. लेकिन मेहनत के हिसाब से मुझे यह जरूर पता था कि मैं टॉपर में जरूर शामिल हो जाऊंगी." उसने बताया है कि अगर आप मेहनत करते हैं और हमेशा पढ़ाई के प्रति सकारात्मक रहते हैं तो जरूर आपको सफलता मिलती है. इस सफलता में अंक हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि "मैं इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देना चाहूंगी."
परीक्षा के समय सोशल मीडिया से दूर रहें छात्रः साथ ही छात्रा सुदीक्षा कटारे ने बताया है कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में ज्यादा समय सोशल मीडिया से दूर रहें, लेकिन उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से भी बहुत कुछ हमें सीखने को मिलता है. उसकी अति होना बहुत खतरनाक है. वहीं छात्रा ने बताया है कि परीक्षाओं के समय सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर हो जाना चाहिए. छात्रा ने बताया है कि वह आगे जाकर सिविल सर्विसेज की पढ़ाई करेगी और देश की सेवा करना चाहती है.
मां बोली-पढ़ने में काफी होशियार है बेटीः बता दें छात्रा सुदीक्षा कटारे के पिता डॉ. नारायण प्रसाद कटारे और माता जयंती कटारे एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. छात्रा सुदीक्षा कटारे की माता ने बताया है कि वह बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार है. इसका कारण यह है कि जब वह पढ़ने बैठती है तो उसे घंटों बीत जाते हैं.