ग्वालियर। सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण बीते कई महीनों से मीडिया में चर्चा का विषय बने बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार चर्चा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक कारणों से है. प्रीतम लोधी इन दिनों अपने बेटे से परेशान हैं और वे इतने तंग आ चुके हैं कि उन्हें इसको लेकर सोशल मीडिया पर लिखना पड़ा. उन्होंने अपने बेटे की हरकतों का उल्लेख करते हुए उससे संबंध विच्छेद होने की सूचना दी है.
फेसबुक पर की दो पोस्ट: प्रीतम सिंह लोधी ने फेसबुक पर पोस्ट करके अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने लिखा है कि मेरा छोटा लड़का दिनेश लोधी आवारा हो चुका है, नशे का आदी है. कोई भी व्यक्ति उससे लेनदेन करता है तो खुद ही जिम्मेदार होगा. अगर वह कोई अपराध करता है तो शासन, प्रशासन उस पर कार्रवाई करे. इसके लिए प्रीतम लोधी आज से जिम्मेदार नहीं है.
चुनावी साल में BJP के लिए परेशानी बन रहीं उमा, पहले वोट न देने की अपील, अब पहुंची प्रीतम लोधी के घर
आधा घंटे बाद दूसरी पोस्ट की: प्रीतम ने इसके आधे घण्टे बाद फेसबुक पर इसी को लेकर एक और पोस्ट की. इसमें लिखा कि मेरा छोटा लड़का किसी से कोई लेन-देन करता है. गलत लोगों की संगत में आकर कोई अपराध करता है तो वह खुद जिम्मेदार होगा. नशा करना, नशेड़ियों की संगत करना ये मुझे पसंद नहीं है. शासन प्रशासन कार्रवाई करेगा. इसमें मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है.
लोधी ने माना पोस्ट उन्हीं ने डाली है: प्रीतम लोधी से जब 'ईटीवी भारत' ने संपर्क किया तो उन्होंने मोबाइल पर इस बात की पुष्टि की कि उनका बेटा दिनेश लोधी गलत लोगों की संगत में और नशेड़ियों के साथ रहता है. इससे वह बहुत आहत हैं. इसलिए अब उससे खुद भी संपर्क खत्म कर रहे हैं और लोगों को भी आगाह कर दिया है, ताकि उससे कोई लेनदेन न करें और इसके बावजूद भी कोई करता है तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे.
पहले से ही दिनेश से नाराज प्रीतम: लोगों का कहना है कि प्रीतम अपने छोटे लड़के से लंबे अरसे से नाराज है, क्योंकि उसकी नशे की आदत है. शुरू से ही वह इस बात को लेकर उससे झगड़ा करता था, लेकिन अब मामला हाथ से निकल गया. उधर अन्य सूत्र इसके पीछे की अन्य परिवारिक कलह बता रहे हैं. गौरतलब है कि प्रीतम लोधी के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा राकेश लोधी और दिनेश लोधी. राकेश लोधी प्रीतम लोधी के साथ ही रहता है. मगर दिनेश लोधी ने कांग्रेस का दामन थाम रखा है, क्योंकि प्रीतम लोधी पिछोर विधानसभा से अब तक कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू के विरोध में भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ते आ रहे थे. अब उन्हीं का बेटा कांग्रेस का दामन थामे हुए हैं. कयास लगाये जा रहे हैं की बेटे का कांग्रेस का दामन थामना प्रीतम लोधी को पसंद नहीं आ रहा है. संभवत इसी के चलते अचानक प्रीतम लोधी द्वारा डाली गई सोशल साइट्स पर एक पोस्ट ने प्रीतम लोधी को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. वहीं उन्होंने इसे जनता की भलाई बताया है.