ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, उधर तीसरे दल के रूप में आम आदमी पार्टी लगातार सक्रिय होती जा रही है. इसी कड़ी में ग्वालियर में 1 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं. इस दौरान वो एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे और रोड शो में भाग लेंगे. सीएम केजरीवाल के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की टीम ने ग्वालियर में डेरा डाल लिया है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल की आम सभा में पूरे प्रदेश भर से 1 लाख लोग शामिल होने वाले हैं.
1 जुलाई को ग्वालियर में सीएम केजरीवाल का दौराः सीएम अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर गुरुवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी बीएस जून और प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सहित दिल्ली से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. प्रदेश चुनाव प्रभारी बीएस जून ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 1 जुलाई को पहली बार ग्वालियर में सीएम अरविंद केजरीवाल का दौरा है. इसको लेकर ''आप'' के कार्यकर्ताओं और यहां की जनता में काफी उत्साह है. यही कारण है कि अबकी बार मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है.
जनता के भरोसे से चलती है आम आदमी पार्टीः इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा खरीद-फरोख्त की राजनीति लगातार चरम पर है. इसलिए मध्य प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को चुनने के लिए तैयार है. इसके साथ ही इस विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा 3 सर्वे कराए जा रहे हैं. इन सर्वे में जो सामने आएगा उसको ही टिकट दिया जाएगा. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमारा वरिष्ठ नेतृत्व तय करेगा. साथ ही उन्होंने ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के भरोसे से चलती है और अबकी बार मध्यप्रदेश में बहुमत से सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें :- |
रानी अग्रवाल बोलीं- प्रदेश की जनता चाहती है बदलावः वहीं, आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल का कहना है कि "मध्य प्रदेश में इस समय बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के द्वारा खरीद-फरोख्त की राजनीति चल रही है. आम लोगों की जो जन समस्या है उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. यही कारण है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. इसलिए जनता आम आदमी पार्टी को जमकर समर्थन दे रही है. आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता और नेता आम लोगों के घर घर जाएगा और उन्हें आश्वासन दिया जाएगा कि जिस तरीके से दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही है. वैसे ही यहां पर प्रदेश की जनता का पूरा ख्याल रखा जाएगा." उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए और शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया है उसको मध्यप्रदेश में भी लागू किया जाएगा. साथ ही मध्यप्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जोर दिया जाएगा.