ग्वालियर। बुधवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया. थीम रोड स्थित सिंधिया रियासत कालीन छत्री परिसर में राजमाता सिंधिया के चित्र पर प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि उनके एवं भारतीय जनता पार्टी के लिए राजमाता सिंधिया का जीवन प्रेरणा स्रोत हैं. इस मौके पर खेल मंत्री ने ग्वालियर में खेलों इंडिया के तहत आयोजित होने वाले खेलों को लेकर भी कई बातें कहीं.
ग्वालियर में 4 खेलों का आयोजन: राजमाता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद एमपी की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि खेलों इंडिया के तहत ग्वालियर को 4 खेलों के आयोजन की स्वीकृति मिली है. जिस तरह से हमारे यहां का मलखंब संस्कारित खेल है ऐसे ही दक्षिण भारत का कलारिपट्टू बेहद लोकप्रिय खेल है उसका आयोजन भी यहां किया जाएगा. यशोधरा ने कहा कि वह कमिश्नर और कलेक्टर के साथ इस मामले में बैठक करेंगे और खेल के आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. जिसमें वाहनों के रखरखाव से लेकर वॉलिंटियर की तैनाती और खिलाड़ियों के आने-जाने और रोकने संबंधी सभी विषयों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा.
लोगों ने किया राजमाता को याद: भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर शहर के लोगों उन्हें याद किया गया. सर्दी और बारिश के मौसम के बीच राजमाता सिंधिया को याद किया गया. हालांकि हर साल यहां बड़ा कार्यक्रम होता है लेकिन मौसम की प्रतिकूलता के चलते बड़े आयोजन को टाल दिए गया था. औपचारिक रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्यक्रम रखा गया था. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और राजमाता विजया राजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की.