ETV Bharat / state

मंत्री उषा ठाकुर का कमलनाथ पर पलटवार, कहा- वो जो बोलते हैं कभी नहीं करते - उषा ठाकुर का कमलनाथ पर हमला

संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि कमलनाथ जो कहते हैं, वह करते नहीं है.

minister usha thakur
मंत्री उषा ठाकुर
author img

By

Published : May 2, 2022, 8:03 PM IST

ग्वालियर। पीसीसी चीफ कमलनाथ के कांग्रेस की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन और कर्ज माफी बहाल करने वाले बयान पर संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि पूरा प्रदेश जानता है वह जो कहते हैं कभी नहीं करते. उन्होंने कहा था कि बेरोजगारों को 4 हजार रुपये भत्ता देंगे. अभी तक 4 रुपये नहीं दिये. कहने लगे हम तो तुमको गाय चराने की, बैंड बजाने की ट्रेंनिग दे देंगे. उन्होंने कहा कि वे बेतरतीब बातें कहते हैं और मुझे लगता है मध्य प्रदेश का युवा, मध्य प्रदेश का मतदाता बहुत जागरूक है. वह सत्य और असत्य को भली भांति जानता है. (minister usha thakur statement on congress)

मंत्री उषा ठाकुर का बयान

कांग्रेस पर बोला हमलाः कांग्रेस के बीजेपी पर अगला चुनाव हिंदुत्व की ओर ले जाने के आरोप पर मंत्री उषा ठाकुर बोलीं कि उनके प्रश्न उठाने से कोई बात नहीं बनती. उनको जो कहना है वह कहते रहें. हम लोग तो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुजारी हैं. आने वाली पीढ़ी में हमारे गौरवशाली इतिहास को पावन परम्पराओं को सत्य सनातन वैदिक पद्धति को हर व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. (usha thakur in gwalior)

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को मंत्री उषा ठाकुर की चेतावनी, कहा- ना ऐसे लोग बचेंगे न उनके घर बचेंगे

यहां बता दें मंत्री सुश्री ठाकुर सोमवार को श्रीराम कथा साहित्य एवं समरसता के बहुपक्ष विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंची. जहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बातें कहीं. साथ ही कार्यशाला की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी रामचरित मानस की व्यवस्था व प्रबंधन को समझे यही प्रयास है.

ग्वालियर। पीसीसी चीफ कमलनाथ के कांग्रेस की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन और कर्ज माफी बहाल करने वाले बयान पर संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि पूरा प्रदेश जानता है वह जो कहते हैं कभी नहीं करते. उन्होंने कहा था कि बेरोजगारों को 4 हजार रुपये भत्ता देंगे. अभी तक 4 रुपये नहीं दिये. कहने लगे हम तो तुमको गाय चराने की, बैंड बजाने की ट्रेंनिग दे देंगे. उन्होंने कहा कि वे बेतरतीब बातें कहते हैं और मुझे लगता है मध्य प्रदेश का युवा, मध्य प्रदेश का मतदाता बहुत जागरूक है. वह सत्य और असत्य को भली भांति जानता है. (minister usha thakur statement on congress)

मंत्री उषा ठाकुर का बयान

कांग्रेस पर बोला हमलाः कांग्रेस के बीजेपी पर अगला चुनाव हिंदुत्व की ओर ले जाने के आरोप पर मंत्री उषा ठाकुर बोलीं कि उनके प्रश्न उठाने से कोई बात नहीं बनती. उनको जो कहना है वह कहते रहें. हम लोग तो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुजारी हैं. आने वाली पीढ़ी में हमारे गौरवशाली इतिहास को पावन परम्पराओं को सत्य सनातन वैदिक पद्धति को हर व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. (usha thakur in gwalior)

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को मंत्री उषा ठाकुर की चेतावनी, कहा- ना ऐसे लोग बचेंगे न उनके घर बचेंगे

यहां बता दें मंत्री सुश्री ठाकुर सोमवार को श्रीराम कथा साहित्य एवं समरसता के बहुपक्ष विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंची. जहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बातें कहीं. साथ ही कार्यशाला की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी रामचरित मानस की व्यवस्था व प्रबंधन को समझे यही प्रयास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.