ग्वालियर। एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने रविवार को अपने विभाग की उपलब्धियों को लेकर मीडिया से चर्चा की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उनके विभाग ने एक साल के भीतर ही लाइन लॉसेज को काफी कम किया है. साथ ही बिजली की सप्लाई लगातार जारी रखने के लिए कई नई योजनाओं पर काम चल रहा है. इनमें ट्रिपल आरडीएस एवं रिंग मैन मोनो योजना भी प्रमुख है. इससे शहर के चारों ओर बिजली की नियमित आपूर्ति जारी रहेगी. इस पर करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए का खर्च आएगा. वहीं अन्य राज्यों ने जैसे बिजली की कीमतें बढ़ाई है, लेकिन प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त भार नहीं डाला है.
उपभोक्ताओं को राहत: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा कि विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत दी है और अपने खर्चे कम करके बिजली सप्लाई को मजबूत बनाया है. उन्होंने कहा कि करीब दो दशक पहले जब मध्यप्रदेश में बिजली की कमी हुआ करती थी और लोग पूछते थे बिजली कब आएगी, लेकिन आज स्थिति यह है कि मध्य प्रदेश बिजली के मामले में सर प्लस है. मंत्री तोमर ने कहा कि हम घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली सप्लाई कर रहे हैं. वहीं किसानों को 10 घंटे की बिजली सप्लाई जारी है. उन्होंने बताया कि बिजली सप्लाई के सुदृढ़ीकरण के लिए ट्रिपल आरडीएस योजना के तहत 25 हजार करोड़ के काम अगले दो सालों में पूरे किए जाएंगे.
MP 2023 Saal Chunavi Hai मंत्री करा रहे बुजुर्गों से भूमिपूजन, मांगकर खा रहे खाना,Video Viral
बिजली चोरी में आई कमी: मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा कि रिंग रोड शहर के बाहरी क्षेत्र में होती है. इसी तरह से रिंग मैन मोनो सिस्टम भी बनाया जा रहा है. इसका सबसे पहले प्रारूप पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल और ग्वालियर में लाया जाएगा. ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि स्मार्ट मीटर भी पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे हैं. 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से तीनों बिजली कंपनियों के लिए आवंटित किए गए हैं. वही ट्रांसफार्मरों की संख्या एवं क्षमता बढ़ाई जा रही है. सोलर प्लांट के लिए किसानों को विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी दी जाएगी. बिजली चोरी की घटनाओं पर मंत्री तोमर ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले बिजली चोरी सिर्फ 20 फीसदी रह गई है. ग्वालियर अकेले में ही बिजली चोरी के 20,000 से ज्यादा प्रकरण बनाए गए हैं.