ग्वालियर। मध्यप्रदेश में झाबुआ उपचुनाव में हो रही बयानबाजी के बीच अब कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उसे दंगे भड़काने वाली पार्टी करार दिया है. वहीं गोपाल भार्गव के भूरिया पर दिए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें नजरबंद कर देना चाहिए.
प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि चुनाव में जो भी भड़काऊ भाषण दें और हिंदू मुस्लिम की बात करें. उन बीजेपी नेताओं को नजरबंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग चुनाव मुद्दों पर नहीं लड़ती है उनका काम तो दंगे फसाद कराना है. इसलिए ऐसे नेताओं को चुनाव प्रचार में बैन कर देना चाहिए. वहीं उन्होंने स्पष्ट रूप कहा कि झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का कांतिलाल भूरिया चुनाव जीत रहे हैं.