ETV Bharat / state

मंत्री के भांजे ने शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर सस्पेंड करने की दी धमकी, जानें मामला - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर ज्यारोग्य अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर पर वहां काम करने वाली महिला नर्स ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. डॉक्टर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भांजा दामाद है. डॉक्टर ने कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह सस्पेंड कर देगा.

rape
रेप
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 4:00 PM IST

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भांजे दामाद डॉ. प्रवेश भदौरिया पर महिला नर्स ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ता का आरोप लगाया है. नर्स ने कहा कि डॉक्टर मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. वहीं बात नहीं मानने पर सस्पेंड कराने की धमकी देते हैं. इसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी से लेकर अन्य अधिकारियों तक कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. जयारोग्य अस्पताल का एक बाबू कांता प्रसाद भी डॉक्टर के कहने पर उसे प्रताड़ना दे रहा है. यह कर्मचारी खुद को पूर्व मंत्री इमरतीदेवी का दामाद बताता है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं.

जानकारी देते एसपी.

डॉक्टर ने दी सस्पेंड करने की धमकी
दरअसल, शहर के शासकीय जयारोग्य की एक महिला नर्स ने आरोप लगाया है कि जयारोग्य अस्पताल में डॉ. प्रवेश सिंह भदौरिया शिकायत प्रकोष्ठ में नोडल अधिकारी हैं. यह लगातार मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. डॉक्टर कैंपस में कहीं भी मिल जाते हैं तो कहते हैं कि तुम मेरी बात नहीं मानोगी तो सस्पेंड करा दूंगा. इतना ही नहीं मुझे परेशान करने के लिए JAH के UDS में बाबू कांताप्रसाद मगरैया को मेरे पीछे लगा दिया है. बाबू मगरैया ने उस पर दबाव बनाने के लिए कंपू थाना में SC/ST एक्ट के तहत FIR कराने शिकायत भी की है.

सोशल मीडिया पर उठायी आवाज
नर्स ने आरोप लगाया है कि डॉ. प्रवेश सिंह भदौरिया केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के भांजी के पति हैं. साथ ही कांता प्रसाद मगरैया खुद को पूर्वमंत्री व सिंधिया समर्थक इमरतीदेवी का रिश्तेदार बताते हैं. ऐसे में सभी इनसे डरते हैं. कोई आवाज नहीं उठा रहा है. मैं नहीं डरती हूं, इसलिए सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठा रही हूं.

मां के लिव इन पार्टनर ने की छेड़खानी, नाबालिग की आंख में मिर्ची डाल करता रहा अश्लील हरकत

नर्स ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी, लेकिन केंद्रीय मंत्री और पूर्वमंत्री के रिश्तेदार होने के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़िता ने चेतावनी दी है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो कड़ा कदम उसे उठाना पड़ेगा, क्योंकि यह उनके आत्म सम्मान की बात है. उन्हें तंग करने वाले उनके अलावा दूसरे स्टाफ को भी प्रताड़ित कर चुके हैं.

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भांजे दामाद डॉ. प्रवेश भदौरिया पर महिला नर्स ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ता का आरोप लगाया है. नर्स ने कहा कि डॉक्टर मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. वहीं बात नहीं मानने पर सस्पेंड कराने की धमकी देते हैं. इसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी से लेकर अन्य अधिकारियों तक कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. जयारोग्य अस्पताल का एक बाबू कांता प्रसाद भी डॉक्टर के कहने पर उसे प्रताड़ना दे रहा है. यह कर्मचारी खुद को पूर्व मंत्री इमरतीदेवी का दामाद बताता है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं.

जानकारी देते एसपी.

डॉक्टर ने दी सस्पेंड करने की धमकी
दरअसल, शहर के शासकीय जयारोग्य की एक महिला नर्स ने आरोप लगाया है कि जयारोग्य अस्पताल में डॉ. प्रवेश सिंह भदौरिया शिकायत प्रकोष्ठ में नोडल अधिकारी हैं. यह लगातार मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. डॉक्टर कैंपस में कहीं भी मिल जाते हैं तो कहते हैं कि तुम मेरी बात नहीं मानोगी तो सस्पेंड करा दूंगा. इतना ही नहीं मुझे परेशान करने के लिए JAH के UDS में बाबू कांताप्रसाद मगरैया को मेरे पीछे लगा दिया है. बाबू मगरैया ने उस पर दबाव बनाने के लिए कंपू थाना में SC/ST एक्ट के तहत FIR कराने शिकायत भी की है.

सोशल मीडिया पर उठायी आवाज
नर्स ने आरोप लगाया है कि डॉ. प्रवेश सिंह भदौरिया केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के भांजी के पति हैं. साथ ही कांता प्रसाद मगरैया खुद को पूर्वमंत्री व सिंधिया समर्थक इमरतीदेवी का रिश्तेदार बताते हैं. ऐसे में सभी इनसे डरते हैं. कोई आवाज नहीं उठा रहा है. मैं नहीं डरती हूं, इसलिए सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठा रही हूं.

मां के लिव इन पार्टनर ने की छेड़खानी, नाबालिग की आंख में मिर्ची डाल करता रहा अश्लील हरकत

नर्स ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी, लेकिन केंद्रीय मंत्री और पूर्वमंत्री के रिश्तेदार होने के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़िता ने चेतावनी दी है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो कड़ा कदम उसे उठाना पड़ेगा, क्योंकि यह उनके आत्म सम्मान की बात है. उन्हें तंग करने वाले उनके अलावा दूसरे स्टाफ को भी प्रताड़ित कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.