ग्वालियर। नगर पालिका डबरा की तरफ से नामांतरण शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया, इसका आयोजन उपचुनाव की तैयारियों को लेकर किया गया. जिसमें सिंधिया समर्थक प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और सांसद विवेक शेजवलकर मुख्य अतिथि तौर पर शामिल हुए. जिसमें नगरीय निकाय क्षेत्र के लगभग 50 हितग्राहियों को उनके भवन नामांतरण मंत्री इमरती देवी और सांसद द्वारा वितरिच किए गए.
इमरती देवी ने मंच से कहा कि डबरा के लोगों की जिला बनाने की मांग पर वो मुख्यमंत्री से बात कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वाशन दिया है कि चुनाव के समय डबरा को जिला बनाने की घोषणा की जाएगी. अगर ये घोषणा अभी से की गई तो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सभी 25-26 लोग अपने विधानसभा क्षेत्र को जिला बनवाने की मांग करने लगेंगे.
उन्होंने कहा कि आपसे वादा करती हूं कि डबरा को जिला बनवाकर ही मानूंगी, कांग्रेस के लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं 50 करोड़ में बिक गई. अगर मैं 50 करोड़ में बिकती तो मेरी तीन पीढ़ियां बैठकर खातीं, मैं यहां भाषण देने नहीं आती. मैं तो सिर्फ डबरा क्षेत्र के विकास और अपने नेता सिंधिया के लिए बिकी हूं. कांग्रेस में मुझे कमलनाथ ने सिर्फ कठपुतली बनाकर रखा था, भाजपा में आने के बाद डबरा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.