ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पायी है. अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस में कई दावेदार हैं. हालांकि सिंधिया का नाम अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है, लेकिन गुटबाजी के चलते अब तक किसी भी नेता के नाम पर मुहर नहीं लग पायी है. इधर एक बार फिर सिंधिया खेमे से आने वाले राज्य के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने की मांग की है.
मंत्री गोविंद सिंह ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस के लिए सिंधिया से बेहतर और कोई नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस की कमान दी जाती है तो संगठन को मजबूती मिलेगी. गोविंद सिंह ने कहा कि सीएम कमनलाथ भी चाहते हैं कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिले, ताकि वो दो पदों से मुक्त हो सकें.
अध्यक्ष पद के लिए गोविंद सिंह ने एक बार फिर सिंधिया के नाम की पैरवी की है. उन्होंने कहा कि वो फिलहाल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं, उन्हें मध्यप्रदेश की राजनीति का अच्छा-खासा अनुभव है. इसलिए सिंधिया अच्छी तरह संगठन को चलाने के साथ मजबूत भी करेंगे. गोविंद सिंह ने कहा कि अब प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान में देरी नहीं होनी चाहिए.
ये नेता भी अध्यक्ष की रेस में शामिल
नए प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और इसके अलावा वर्तमान सरकार के गृहमंत्री बाला बच्चन, सहित कई और नाम भी दावेदारों की सूची में शामिल हैं.