ग्वालियर। खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने अवैध उत्खनन को लेकर कहा कि, 'यह बात सही है कि, प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकना सरकार के लिए बड़ा मुद्दा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि, हम इस पर लगाम नहीं लगा सकते. मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की भी मंशा है कि, जल्द से जल्द अवैध खनन पर अंकुश लगे. इसको लेकर हम लोग जल्द ही बैठक कर नीतिगत निर्णय लेने जा रहे हैं'.
इसके साथ ही बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, यदि आवश्यकता पड़ी तो आने वाले समय में टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा, जो कि रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने का काम करेगा. बता दें कि, खनिज मंत्री, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने ग्वालियर पहुंचे थे.