ग्वालियर। एक सप्ताह के टोटल लॉकडाउन के बाद आज से ग्वालियर शहर को पूरी तरह से खोल दिया है. जिला प्रशासन और व्यापारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि, व्यापारियों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति धीर-धीरे खराब होती जा रही है, इसलिए बाजार को खोला जाएगा. आगामी समय में रक्षाबंधन का त्योहार है, उससे व्यापारी अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सकेंगे.
बता दें कि, ग्वालियर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यही वजह है कि, जिला प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया था. साथ ही जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया था, लेकिन अब धीरे-धीरे ग्वालियर जिले में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा कम हुआ है. इस वजह से जिला प्रशासन और व्यापारियों ने निर्णय लिया कि, बाजार को धीरे-धीरे से खोला जाए, जिससे मजदूर और व्यापारियों की आर्थिक स्थिति सही हो सके.
जिला प्रशासन और व्यापारियों ने आपसी सहयोग के चलते बाजार खोलने का निर्णय लिया है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से भी निर्देश दिए गए है कि, जो भी व्यापारी या दुकानदार शासन के नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ग्वालियर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,796 हो चुकी है, जिनमें से 1,083 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 9 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद से जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 705 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.