ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर देश के साथ-साथ विदेशों में भी उनकी लंबी आयु की कामना के लिए लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. शहर में रहने वाली एक नन्ही परी मंत्रिता शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे कम उम्र की फैन है. जब भी पीएम मोदी देश के लिए कुछ करते हैं तो वह उन्हें बधाई देना नहीं भूलती.
मंगलवार को भी मंत्रिता शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी की जन्मदिन की बधाई दी. उसने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कविता भी लिखी है और सबको मिठाई खिलाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी है.
रक्षाबंधन पर भी भेजी थी राखी
बता दें ग्वालियर शहर में रहने वाली मंत्रिता शर्मा कक्षा एक की छात्रा है. वह पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी फैन है. यही कारण है कि जब भी कोई मौका आता है तो वह पीएम मोदी को बधाई देने से नहीं चूकती. रक्षाबंधन के दिन मंत्रता शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक राखी भी भेजी थी. जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने पर उनको कविता के मध्यम से बधाई दी थी.