ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्या रूकने का नाम नहीं ले रही है. डबरा के शासकीय वृंदा सहाय कॉलेज में पढ़ने वाले बीएससी के छात्र ने अपना परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जाने से परेशान होकर दूसरी मंजिल की छज्जे से छलांग लगाने की कोशिश की.
छात्र गौरव पाठक का आरोप है कि उसने बीएससी फाइनल परीक्षा पास कर ली है. पहले वह एक विषय में फेल था, जिसे वह मई में ही क्लियर कर चुका है, लेकिन उसका रिजल्ट अभी भी विद होल्ड बताया जा रहा है, जिसके कारण वे दूसरी परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहा है. विश्वविद्यालय में लगातार चक्कर काटने के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके चलते छात्र विश्वविद्यालय की दूसरी मंजिल की छज्जे पर पहुंचा और वहां से कूदने की चेतावनी देने लगा.
जिस समय छात्र छज्जे से नीचे कूदने की धमकी दे रहा था, उसी समय विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का हंगामा में चल रहा था और छात्र को छज्जे पर खड़ा देख छात्र नेता उसके पास पहुंच गए. उन्होंने युवक को किसी तरह समझा-बुझाकर प्रबंधन की मदद से नीचे लाया. छात्र का कहना है कि वह अपने रिजल्ट को लेकर इतना परेशान हो चुका है कि आत्महत्या तक करने की सोचने लगा था, लेकिन अब अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि उसकी समस्या का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा.