सागर: नेशनल हाइवे 44 पर बसे गौरझामर कस्बे में मंगलवार की देर रात आगजनी का बड़ा मामला सामने आया है. कस्बे के बस स्टैण्ड पर बनी 7 दुकानें आग में जलकर खाक हो गईं. दरअसल, देर रात एक दुकान में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई. आग ने एक के बाद एक 7 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची और तब तक दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया था. बताया जा रहा है कि आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है.
7 दुकानों में लगी भीषण आग
गौरझामर में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे भीषण आगजनी की घटना घट गई. दरअसल, नेशनल हाइवे 44 पर पड़ने वाले गौरझामर कस्बे के न्यू बस स्टैंड पर स्थित दुकानों में अचानक आग लग गयी. आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में आग ने सातों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इसी दौरान बस स्टैण्ड के रहने वाले कुछ लोगों को आगजनी का पता लगा, तो उन्होंने दुकानदारों के साथ पुलिस को सूचना दी.
लाखों का सामान जलकर खाक
सूचना मिलते ही दुकानदार और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों की फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया है.
शार्ट सर्किट बताई जा रही है वजह
दुकानदार सौरभ पाटकार ने बताया कि "करीब 2 से ढाई बजे के बीच हम लोगों को आगजनी की सूचना मिली थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ये घटना हुई होगी. तीन चार दुकानों का तो चार से पांच लाख तक का नुकसान हुआ है. कई दुकानदारों का तो नगद पैसा भी अंदर रखा था. वो भी इस घटना में जलकर खाक हो गया है."
- शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर ट्रक में लगी भीषण आग, 6 कार सहित कंटेनर जलकर खाक
- शिवपुरी जा रही शक्कर की 700 बोरियां 7 मिनट में स्वाहा, ट्रक ड्राइवर पर अटकी शक की सुई
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 7 दुकानें तो पूरी तरह से जल गयी हैं और इन दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है. यहां पर जनरल स्टोर, दूध डेयरी, रेस्टोरेंट और दूसरी दुकानें थी, जिनका नुकसान हुआ है.